Advertisment

'अब पूरा दिन क्या करें' भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हराया तो फैंस का आया मजेदार रिएक्शन

BAN vs IND, 1st Test: टीम इंडिया (INDIA) इस समय बांग्लादेश (BANGLADESH) में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
शमी बुमराह BAN vs IND 1st Test WTC

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

BAN vs IND, 1st Test: टीम इंडिया (INDIA) इस समय बांग्लादेश (BANGLADESH) में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। 14 दिसंबर 2022 को दोनों टीमों के बीच चटोग्राम में पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ था। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को इस श्रृंखला को 2-0 से जीतना बेहद ही महत्वपूर्ण है। हालांकि, इस सीरीज से पहले भारत को करारा झटका लगा था। 

बांग्लादेश में वनडे सीरीज के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसलिए, केएल राहुल को कप्तान बनाया गया और चेतेश्वर पुजारा उनके डिप्टी थे। मैच की बात करें तो राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Advertisment

BAN vs IND, 1st Test: भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया

भारत की पहली पारी (BAN vs IND, 1st Test) की शुरुआत केएल राहुल और शुभमन गिल ने की थी। हालाँकि, टॉप ऑर्डर की शुरुआत शानदार नहीं थी क्योंकि भारत ने 48 रनों पर अपने तीनों विकेट खो दिए थे। केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 22 रन बनाए जबकि गिल ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए। विराट कोहली भी नाकाम रहे क्योंकि उन्होंने पांच गेंदों पर एक रन बनाया।

वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों पर 90 रन बनाए। उनके साथ ऋषभ पंत ने 45 गेंदों पर 46 रन और श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन बनाए। लिहाजा उनकी पारी 133.5 ओवर में 404 रन पर समाप्त हो गई। इसके जवाब में मेजबान टीम 55.5 में सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने शानदार वापसी करते हुए 16 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

टीम इंडिया के पास 254 रनों की बढ़त थी और फॉलोऑन लागू करने का मौका था। लेकिन, उन्होंने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 258 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर किया। शुभमन गिल ने टेस्ट में अपना पहला शतक (152 गेंदों पर 110 रन) बनाया जबकि पुजारा ने भी 130 गेंदों पर 102* रन बनाकर लंबे समय के बाद शतक जड़ा। इस प्रकार उन्होंने घरेलू टीम को 513 रनों का लक्ष्य दिया।

लेकिन, बांग्लादेश ने जबर्दस्त जद्दोजहद दिखाई और आखिर में पिछड़ गए। टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया और बांग्लादेश को 113.2 ओवर में 324 रनों पर ढेर कर दिया। द मेन इन ब्लू ने 188 रनों से मैच (BAN vs IND, 1st Test) जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 

भारत के मैच जीतने के बाद फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

 

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News KL Rahul Bangladesh Kuldeep Yadav Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND