Advertisment

BAN vs IND Test: वीजा की वजह से अभी तक भारत में फंसे हैं जयदेव उनादकट, पहले टेस्ट से हुए बाहर

भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है। लेकिन बुरी खबर यह है कि उनादकट...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Javdev Unadkat

Javdev Unadkat ( Image Credit: Twitter)

भारत और बांग्लादेश 14 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक दूसरे का सामना करेगी। भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश से 1-2 से हार चुका है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखें तो टीम इंडिया के लिए यह सीरीज 2-0 से जीतना बेहद ही अहम है।

Advertisment

रोहित शर्मा के चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद केएल राहुल टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है। लेकिन बुरी खबर यह है कि जयदेव उनादकट अभी भी भारत में फंसे हुए हैं।

क्यों नहीं अब तक बांग्लादेश के लिए रवाना हुए जयदेव उनादकट?

इंडियन क्रिकेट बोर्ड की खबर के मुताबिक 31 वर्षीय तेज गेंदबाज को वीजा के कागजात नहीं मिले हैं और बोर्ड का  लॉजिस्टिक विभाग उन्हें बांग्लादेश भेजने के प्रायस में लगा हुआ है। उनादकट अभी भी राजकोट में अपने घर पर हैं।

Advertisment

आम तौर पर, इंडियन क्रिकेट बोर्ड उन सभी खिलाड़ियों के लिए वीजा की व्यवस्था करता है जो चयन के लिए संभावित रूप से शामिल हो सकते हैं ताकि किसी भी लॉजिस्टिक कारणों से होने वाली देरी से बचा जा सके। लेकिन उनादकट के मामले में, जाहिर है, प्री-बुकिंग नहीं की गई क्योंकि उनका चयन अचानक किया गया था।

ऐसे में पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल लग रहा, इसलिए बोर्ड यह जरूर सुनिश्चित करेगी की उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश भेजा जाए।

जानें पहले टेस्ट मैच को लेकर जानकारी

Advertisment

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो भारत और बांग्लादेश ने 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 9 बार मेन इन ब्लू जीती है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट में कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी है।

बांग्लादेश बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम

    14 दिसंबर, सुबह 9:00 बजे IST

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Cricket News India General News Bangladesh Jaydev Unatkat Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND