BAN vs IND: टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट क्रिकेट में 6984 रन बनाने वाले पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के लिए केवल 12 रनों की जरूरत है।

author-image
Justin Joseph
New Update
BAN vs IND: टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार वापसी की है। उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में शतक जड़ा। यह शतक उनके करियर का सबसे तेज शतक भी था। पुजारा के अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी 512 रनों पर घोषित कर दी थी।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अंत में 188 रनों से हार गई। अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के दौरान चेतेश्वर पुजारा दिग्गज डॉन ब्रैंड के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

पुजारा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के करीब हैं। रेड-बॉल क्रिकेट में 6984 रन बनाने वाले पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ने के लिए केवल 12 रनों की जरूरत है।

दिलीप वेंगसरकर को छोड़ा पीछे

वहीं पहले टेस्ट में सनसनीखेज शतक बनाकर पुजारा ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ा और अब वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 228 रन दूर हैं। चेतेश्वर पुजारा के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए निश्चित रूप से वह गांगुली को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

Advertisment

इस बीच रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और एक बार फिर केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। चटोग्राम में जीत के बाद भारतीय टीम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम जीत हासिल करके अंकतालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजूबत करने की ओर देखेगी।

फिलहाल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में 87 प्वाइंट्स व 55.77 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 120 प्वाइंट्स व 76.92 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनसर्वोच्च स्कोरऔसत 
सचिन तेंदुलकर 20015921248*53.78
राहुल द्रविड़ 1631326527052.63
सुनील गावस्कर  12510122236*51.12
वीवीएस लक्ष्मण134878128145.97
वीरेंद्र सहवाग 103850331949.43
विराट कोहली1038094254*49.35
सौरव गांगुली113721223942.17
चेतेश्वर पुजारा 976984206*44.76
दिलीप वेंगसरकर 116686816642.13
मोहम्मद अजहरुद्दीन 99621519945.03
Advertisment

Test cricket Cricket News India General News Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND Cheteshwar Pujara