Advertisment

BAN vs IND: टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट क्रिकेट में 6984 रन बनाने वाले पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के लिए केवल 12 रनों की जरूरत है।

author-image
Justin Joseph
New Update
BAN vs IND: टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार वापसी की है। उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में शतक जड़ा। यह शतक उनके करियर का सबसे तेज शतक भी था। पुजारा के अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी 512 रनों पर घोषित कर दी थी।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अंत में 188 रनों से हार गई। अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के दौरान चेतेश्वर पुजारा दिग्गज डॉन ब्रैंड के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

पुजारा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के करीब हैं। रेड-बॉल क्रिकेट में 6984 रन बनाने वाले पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ने के लिए केवल 12 रनों की जरूरत है।

दिलीप वेंगसरकर को छोड़ा पीछे

Advertisment

वहीं पहले टेस्ट में सनसनीखेज शतक बनाकर पुजारा ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ा और अब वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 228 रन दूर हैं। चेतेश्वर पुजारा के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए निश्चित रूप से वह गांगुली को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

इस बीच रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और एक बार फिर केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। चटोग्राम में जीत के बाद भारतीय टीम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम जीत हासिल करके अंकतालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजूबत करने की ओर देखेगी।

फिलहाल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में 87 प्वाइंट्स व 55.77 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 120 प्वाइंट्स व 76.92 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत 
सचिन तेंदुलकर  200 15921 248* 53.78
राहुल द्रविड़  163 13265 270 52.63
सुनील गावस्कर   125 10122 236* 51.12
वीवीएस लक्ष्मण 134 8781 281 45.97
वीरेंद्र सहवाग  103 8503 319 49.43
विराट कोहली 103 8094 254* 49.35
सौरव गांगुली 113 7212 239 42.17
चेतेश्वर पुजारा  97 6984 206* 44.76
दिलीप वेंगसरकर  116 6868 166 42.13
मोहम्मद अजहरुद्दीन  99 6215 199 45.03

 

Test cricket Cricket News India General News Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND Cheteshwar Pujara