Advertisment

विराट कोहली का फ्लॉप शो! एक कैलेंडर वर्ष में दर्ज किया अब तक का तीसरा सबसे कम बल्लेबाजी औसत

विराट कोहली के लिए 2022 का साल कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में अपना तीसरा सबसे कम बल्लेबाजी औसत दर्ज किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
विराट कोहली Virat Kohli

Virat Kohli-(Source: Twitter)

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पह है, जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेल रही है। टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है, जबकि वनडे सीरीज 1-2 से गंवा चुकी है। वहीं विराट कोहली के लिए भी यह दौरा कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने शनिवार को एक कैलेंडर वर्ष में अपना तीसरा सबसे कम बल्लेबाजी औसत दर्ज किया है।

Advertisment

विराट कोहली 2022 में 26.50 की औसत से रन बना सके है। वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 22 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के चटोग्राम टेस्ट में 1 और नाबाद 19 का स्कोर बनाया, जबकि ढाका टेस्ट मैच में 24 और 1 का स्कोर बना सके हैं।

भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज

हालांकि, यह विराट कोहली के लगभग 15 साल के करियर में यह सबसे खराब बल्लेबाजी औसत नहीं है। उन्होंने 2020 में 19.33 और 2011 में 22.44 का बल्लेबाजी औसत दर्ज कर चुके हैं।

Advertisment

बहरहाल, 2015 से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत 54.62 है। उन्होंने 9 पारियों में दो शतकों के साथ 437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 204 रन का है। बता दें कि 36 साल के कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों लिस्ट में छठे स्थान पर है।

उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए 48.90 की औसत से 8119 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। केवल टेस्ट में कोहली का औसत मामूली रूप से वर्तमान में 50 से कम है।

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो चौथे दिन भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने हैं। वहीं बांग्लादेश को सीरीज बराबर करने के लिए 6 विकेट चाहिए। बांग्लादेश की दूसरी पारी 2321 रनों पर सिमटी, जिसके बाद भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022