BAN vs SL: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। हालांकि श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मैच के बीच शाकिब अल हसन ने एक हैरतअंगेज हरकत की। उस वाकये ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होकर पवेलियन लौटने वाले पहले बल्लेबाज
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अनोखे तरीके से आउट होने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले में मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। यह नियम पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में इस्तेमाल किया गया है।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे वर्ल्ड मैच में एंजेलो मैथ्यूज को क्रीज पर पहुंचने में समय लगा रहा था। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के अपील करने के बाद अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया। इस बीच शाकिब, मैथ्यूज और अंपायर के बीच बातचीत भी होती नजर आई। लेकिन न तो बांग्लादेश ने अपनी अपील वापिस ली और न ही अंपायर ने अपना फैसला। जिसके बाद मैथ्यज भड़कते हुए वापिस चल दिए।
मुकाबले की बात करे तो 34 ओवरों के बाद श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगा दिए है। अभी 64 रनों की पारी खेलकर चरिथ असलंका क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ धंनजय डीसिल्वा 17 रनों की पारी खेलकर बखूबी निभा रहे हैं।
Angelo Mathews tried to tell Shakib Al Hasan that delay happened due to helmets, but Shakib refused to take his appeal back. pic.twitter.com/XK8v4gGbOE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023