BAN vs SL: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। हालांकि श्रीलंका बेहद निराशाजनक शुरुआत के बावजूद असलंका की शतकीय पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 279 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 51 गेंदें शेष रहते 3 विकेट से जीत दर्ज की।
बड़ी खबर: Angelo Mathews show proof: "फोर्थ अंपायर अंधा है, ये देखो सबूत" एंजेलो मैथ्यूज का वीडियो वायरल; अंपायर से पूछा ये सवाल
शान्तो और शाकिब की धमाकेदार पारी के दम पर बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा 4 रनों के निजी स्कोर पर शोरिफुल इस्लाम का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। जिनके बाद कप्तान कुसल मेंडिस भी ज्यादा योगदान दिए बगैर पवेलियन लौट गए।
हालांकि श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 108 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर टीम को 280 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई।
असलंका के अलावा पथुम निसंका ने 41 और धनंजय डिसिल्वा ने 34 रनों को योगदान दिया। वहीं बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए तंजिम हसन साकिब को सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, तो शौरीफुल इस्लाम व शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज को 1 विकेट मिला।
तो वहीं जब बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि, मैच में श्रीलंका ने शानदार शुरूआत की थी, दिलशान मधुशंका ने बांग्लादेशी ओपनर्स तंजिद हसन (9) और लिटन दास (23) को जल्दी पवेलियन भेजा।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शंतो और शाकिब अल हसन ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी कर, मैच को श्रीलंका की पकड़ से छीन लिया। शाकिब ने 82 तो नजमुल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली।
BANGLADESH BEAT SRI LANKA BY 3 WICKETS IN THIS WORLD CUP 2023...!!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023
- What a Match, What a drama and Bangladesh won the match in this World Cup. pic.twitter.com/ZDKrxBEOsu
एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होकर पवेलियन लौटने वाले पहले बल्लेबाज
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अनोखे तरीके से आउट होने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले में मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। यह नियम पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में इस्तेमाल किया गया है।
First International Cricket match first time played in 1877 and since then:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023
- More than 2000+ Test matches.
- More than 4600 ODI matches.
- More than 1000 T20I matches.
For the first time happened Angelo Mathews given TIMED OUT in the 146 years history of cricket...!!!!! pic.twitter.com/iP42aQQmkS
यहां देखें : ENG vs NED Dream11 Prediction,