बैंगलोर ने यूपी को रोमांचक मुकाबले में हराकर हासिल की पहली जीत, लेकिन कोहली से है जीत का कनेक्शन

महिला टी-20 लीग का 13वां मुकाबला बैंगलोर और उत्तर प्रदेश महिला टीम के बीच खेला गया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को

author-image
Manoj Kumar
New Update
kohli and mandhana

महिला टी-20 लीग का 13वां मुकाबला बैंगलोर और उत्तर प्रदेश महिला टीम के बीच खेला गया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उन्हें 19.3 ओवर में ही 135 रनों पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में बैंगलोर ने 18 ओवर में जीत हासिल की और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।

उत्तर प्रदेश की तरफ से सिर्फ ग्रेस हैरिस ने बनाए रन

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम को शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ झटके ही लगते रहे। टीम को कहीं भी ढंग से संभलने का मौका बिल्कुल नहीं मिला। बैंगलोर की तरफ से महिला खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मात्र 19.3 ओवर में टीम को 135 रनों पर अल आउट कर खुद के लिए मैच जीतने का रास्ता आसान कर लिया।

बैंगलोर की तरफ से किरन नवगिरे (22 रन)  , ग्रेस हैरिस (46), दीप्ति शर्मा (22) ने अहम योगदान दिया और बाकी महिला बल्लेबाज पूरी तरफ फ्लॉप रही। बैंगलोर ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया जिसमें सोफी डिवाइन ने 2 विकेट, आशा शोबना ने 2 और एलिस पेरी ने 3 विकेट झटके।

बैंगलोर ने जीता सीजन का पहला मैच

उत्तर प्रदेश को 135 रनों पर समेटने के बाद बैंगलोर की यह जीत बेहद ही आसान लग रही थी। लेकिन शुरुआत में दो बड़े झटकों के बाद ऐसा लगा की टीम अब फिर से कहीं यह मुकाबला ना हार जाए। क्योंकि आज के मैच में भी स्मृति मंधाना 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुई। इसके बाद सोफी डिवाइन और एलिस पेरी क्रमशः 14 और 10 रन बनाकर आउट हुई। टीम को एक बड़े साझेदारी और स्कोर की जरूरत थी लेकिन हीथर नाइट के आउट होते ही बैंगलोर का खेमा एक बार उदास नजर आया।

Advertisment

ऐसा इसलिए क्योंकि नाइट टीम के लिए रन बटोर रही थी और वह 21 गेंदों में 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी जब टीम ने उनका विकेट खोया। इसके बाद ऋचा घोष और कनिका आहूजा ने मिलकर टीम की डूबती नईया को बचाने का प्रयास किया और वह उसमें सफल रहीं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रनों की अहम साझेदारी हुई और यह एक मैच जिताऊ पारी थी जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए।

कनिका जहां 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुई वहीं, ऋचा घोष ने 32 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दीलाने तक क्रीज पर मौजूद रही। इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने अपना पहला मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में बनी हुई हैं।

आइए देखें बैंगलोर की जीत पर फैंस का रिएक्शन

Cricket News General News Bangalore Women's T20 League 2023 Uttar Pradesh