महिला टी-20 लीग का 13वां मुकाबला बैंगलोर और उत्तर प्रदेश महिला टीम के बीच खेला गया। बैंगलोर ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उन्हें 19.3 ओवर में ही 135 रनों पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में बैंगलोर ने 18 ओवर में जीत हासिल की और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।
उत्तर प्रदेश की तरफ से सिर्फ ग्रेस हैरिस ने बनाए रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम को शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ झटके ही लगते रहे। टीम को कहीं भी ढंग से संभलने का मौका बिल्कुल नहीं मिला। बैंगलोर की तरफ से महिला खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मात्र 19.3 ओवर में टीम को 135 रनों पर अल आउट कर खुद के लिए मैच जीतने का रास्ता आसान कर लिया।
बैंगलोर की तरफ से किरन नवगिरे (22 रन) , ग्रेस हैरिस (46), दीप्ति शर्मा (22) ने अहम योगदान दिया और बाकी महिला बल्लेबाज पूरी तरफ फ्लॉप रही। बैंगलोर ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया जिसमें सोफी डिवाइन ने 2 विकेट, आशा शोबना ने 2 और एलिस पेरी ने 3 विकेट झटके।
बैंगलोर ने जीता सीजन का पहला मैच
उत्तर प्रदेश को 135 रनों पर समेटने के बाद बैंगलोर की यह जीत बेहद ही आसान लग रही थी। लेकिन शुरुआत में दो बड़े झटकों के बाद ऐसा लगा की टीम अब फिर से कहीं यह मुकाबला ना हार जाए। क्योंकि आज के मैच में भी स्मृति मंधाना 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुई। इसके बाद सोफी डिवाइन और एलिस पेरी क्रमशः 14 और 10 रन बनाकर आउट हुई। टीम को एक बड़े साझेदारी और स्कोर की जरूरत थी लेकिन हीथर नाइट के आउट होते ही बैंगलोर का खेमा एक बार उदास नजर आया।
ऐसा इसलिए क्योंकि नाइट टीम के लिए रन बटोर रही थी और वह 21 गेंदों में 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी जब टीम ने उनका विकेट खोया। इसके बाद ऋचा घोष और कनिका आहूजा ने मिलकर टीम की डूबती नईया को बचाने का प्रयास किया और वह उसमें सफल रहीं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रनों की अहम साझेदारी हुई और यह एक मैच जिताऊ पारी थी जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए।
कनिका जहां 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुई वहीं, ऋचा घोष ने 32 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दीलाने तक क्रीज पर मौजूद रही। इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने अपना पहला मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में बनी हुई हैं।
आइए देखें बैंगलोर की जीत पर फैंस का रिएक्शन
The success you know, the reason you don't. Thank you King Kohli for guiding our girls 🙏 pic.twitter.com/BTcbtSF2eK
— Daksh (@82MCG_) March 15, 2023
— Utsav 💔 (@utsav045) March 15, 2023
Happy Happy #GOAT𓃵 Smriti Happy pic.twitter.com/G6NKAtMpGR
— Sports.world (@moiz_sports) March 15, 2023
We are winning this wipl. I still have believe in our rcb womens team
— MESSI 👽 (@Ghostpendu) March 15, 2023
Today kohli met them after they were low on confidence
— Aryan (@Vox_of_Aryan) March 15, 2023
Ee Sala Cup Namde 🤩
— Roshan Jha (@ROFLshan69) March 15, 2023
Hum Jit Gaye..... pic.twitter.com/WjGTCD3eak
— AmarG (@bhayyag123) March 15, 2023
Finally
— Abhay Shukla (@abhay_shukla_03) March 15, 2023
Why it feels like we have won the final 🥲🥲
RCB fans: pic.twitter.com/JpkhIxEgNv
— SANKET (@___sanket__) March 15, 2023
Richa letting Shreyanka finish the match
— Juilius Sneezer (@itsmewhocares11) March 15, 2023
Man I have seen tht before 🥰🥰😭😭🥹
RCB Fans:- pic.twitter.com/TLw0v7oV7t
— Sunny Cricket (@CricketKiBaat18) March 15, 2023