Advertisment

'ये चहरे देख लो 2 अप्रैल के बाद ऐसे नहीं रहेंगे', कोहली और मैक्सवेल के बारे में ट्विटर पर ऐसा क्यूं बोल रहे हैं फैंस?

बैंगलोर ने अपने स्टार खिलाड़ियों के फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें एक फोटो वायरल हुई है, जिस पर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट की फोटोशूट की वायरल तस्वीर

विराट की फोटोशूट की वायरल तस्वीर

इंडियन टी-20 लीग ( ITL) की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। सभी टीमों के खिलाडी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच सभी टीमें अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से तमाम तरह के पोस्ट कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ बैंगलोर भी कर रही है। टीम ने अपने स्टार खिलाड़ियों के फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Advertisment

इसी बीच शेयर की गई एक फोटो वायरल हो गई है, जिस पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि शेयर की गई फोटो  में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। इनकी यह तस्वीर देख कर फैंस ने कहा कि, "इनके चहरे देख लो 2 अप्रैल के बाद ऐसे नहीं रहेंगे!"

बता दें कि 2 अप्रैल को बैंगलोर का मैच मुंबई के खिलाफ बैंगलोर में ही खेला जाएगा। एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि, "इनसे ग्राउन्ड पर तो कुछ होता नहीं सब चोचलेबाजी है"। कुछ फैंस ने यह भी कहा कि, "फोटोशूट पर कम और प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान दो"।

इंडियन टी-20 लीग इतिहास में बैंगलोर अभी तक एक बार भी विजेता नहीं बन सका है। इंडियन टी-20 लीग ( ITL) के 15 सीजन खत्म हो गए हैं और 16 सीजन का आगाज कुछ घंटों बाद होने को है। 

Advertisment

हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से कोहली ने कहा, 'अगर मैं उस स्तर तक पहुंच पाता हूं जैसा मैं खेलना चाहता हूं और टीम की मदद करता हूं तो यह रोमांचक होगा। मैं अपने तरीके से खेलने के लिए वापस आ गया हूं। अभी भी मेरा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है जो उम्मीद है कि इंडियन टी-20 लीग 2023 में होने की उम्मीद है। अगर मैं उस स्तर तक पहुंचने में सक्षम हूं जिस पर मैं खेलना चाहता हूं।'  

कोहली का पिछला सीजन नहीं रहा था खास!

बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था। बता दें कि पिछले सीजन में कोहली ने खेले गए सभी मैचों में 115.99 की स्ट्राइक रेट से 341 रन ही बनाए थे। हालांकि, बावजूद इसके बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो गई थी, लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।  

देखिए ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं  

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli India General News Dinesh Karthik INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Indian Premier League Glenn Maxwell RCB