Advertisment

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिएं क्या है उसमें?

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए नियमों का शाम 4 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ध्यान रखना होगा। जारी किए गए नियम मैच समाप्त होने तक लागू होंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Image Credit- IPL/BCCI

Image Credit- IPL/BCCI

इंडियन टी-20 लीग का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। लीग में अब तक 3 मैच खेलें जा चुके हैं। रविवार के चलते आज डबल हेड़र मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच 3.30 बजे से राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मैच बैंगलोर और मुंबई के बीच बैंगलोर में खेला जाना है।

Advertisment

मैच शुरू होने से पहले बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। हालांकि मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा लेकिन फैंस को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए नियम-कायदों का शाम 4 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक ध्यान रखना होगा।

बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग को लेकर फैंस के लिए जारी की गई एडवाइजरी के तहत सोभा मॉल (स्टेडियम से 450 मीटर दूर), ओल्ड केजीआईडी ​​बिल्डिंग (स्टेडियम से 550 मीटर दूर), बीएमटीसी टीटीएमसी शिवाजी नगर पहली मंजिल (स्टेडियम से 1 किलोमीटर दूर), यूबी तक पार्किंग सख्ती से प्रतिबंधित होगी। सिटी पार्किंग लॉट (स्टेडियम से 1 किलोमीटर दूर) और कांटेरावा स्टेडियम (1.2 किलोमीटर दूर) पर फैन्स को वाहन पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

एडवाइजरी के तहत क्वींस रोड, एमजी रोड, एमजी रोड से कब्बन रोड, राजभवन रोड, सेंट्रल स्ट्रीट रोड, कब्बन रोड, सेंट मार्क्स रोड, म्यूजियम रोड, कस्तूरबा रोड, अंबेडकर वीडी रोड, ट्रिनिटी जंक्शन, लावेल रोड पर लागू होंगे। विट्टल माल्या रोड और नृपतुंगा रोड तक भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए नियम-कायदें लागू होंगे। 

Advertisment

मैक्सवेल खेलेंगे पहला मैच

बैगलोर के बैटिंग कोच संजय बांगर ने साफ कर दिया है कि मैक्सवेल फिट हैं और मुंबई के खिलाफ होने वाले पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे। वहीं श्रीलंका के स्टार गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा 9 अप्रैल से टीम से जुड़ जाएंगे। बता दें कि बैंगलोर और मुंबई दोनों टीमें चोट के चलते परेशान है।

मुबई के प्रमुख गेंदबाज बुमराह चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं बैगलोर के रजत पाटीदार, विल जैक और जोश हेजलवूड चोट से परेशान हैं। हालांकि रजत अभी एनसीए में हैं। वहीं विल जैक की जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल टीम में शामिल किए जा चुके हैं। 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Indians Mumbai Bangalore Indian Premier League Glenn Maxwell RCB