इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है और लीग की लोकप्रिय टीमों में से एक बैंगलोर ने अभी तक अपने टीम के नए कप्तान की नियुक्ति नहीं की है। इससे पहले विराट कोहली ने 2021 संस्करण के बाद बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रैंचाइजी ने विराट कोहली का इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है।
प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी
बैंगलोर ने विराट कोहली को मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। चूंकि फ्रैंचाइजी 12 मार्च को टीम के नए कप्तान की घोषणा करने जा रहा है। ऐसे में बैंगलोर के प्रशंसकों को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली को एक बार फिर सौंपी जा सकती है।
RCB has not yet accepted the resignation of Virat Kohli as a captain. (Source - Abhishekh Tripathi from Dainik Jagran)
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2022
हांलिक खबरें ये भी कि टीम में शामिल होने वाले दक्षिण अफ्रीकी फाफ डु प्लेसिस आगामी सीजन में बैंगलोर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। अब प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार होगा कि बैंगलोर का अगला कप्तान कौन होगा।
We’re taking over Museum Cross Road, Church Street and turning into a carnival like atmosphere for the #RCBUnbox event. 🤩🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 10, 2022
A WALK-IN event for all of you, 12th Man Army! #PlayBold #UnboxTheBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/W4p5KNKcQS
बैंगलोर ट्रॉफी जीतने में रहा है नाकाम
विराट कोहली को 2013 में बैंगलोर फ्रैंचाइजी का कप्तान बनाया गया था। तब से विराट कोहली ने अपने इंडियन टी 20 लीग अभियानों में से 9 में बैंगलोर की कप्तानी की है। कोहली के कार्यकाल के दौरान बैंगलोर की टीम एक बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सकी।
कोहली ने बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने की वजह करीब एक महीने पहले आरसीबी पॉडकॉस्ट में बताई थी। इसमें उन्होंने कहा था, 'जब मुझे लगता है कि किसी चीज का आनंद नहीं ले रहा हूं, तो मैं उससे खुद को अलग कर लेता हूं।' इससे पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के टी-20 कप्तानी छोड़ दी। बाद में उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया और फिर उन्होंने खुद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था।