in

अबू धाबी टी-10: बांग्ला टाइगर्स शेड्यूल, वेन्यू, दिनांक, समय & पीडीएफ डाउनलोड

बांग्ला टाइगर्स पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी।

Bangla Tigers ( Image Credit: Twitter)
Bangla Tigers ( Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग का सीजन 4 बांग्ला टाइगर्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था जहां उन्होंने दिल्ली बुल्स के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी। अपने दूसरे मुकाबले में टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को मत दी लेकिन उसके अगले मैच में वो नॉर्दन वॉरियर्स से हार गए। सुपर लीग स्टेज में बांग्ला टाइगर्स ने पुणे डेविल्स को परास्त किया लेकिन टीम अबू धाबी और कलंदर्स के खिलाफ हार गए। इसके कारण वे अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

अगर इस सीजन बांग्ला टाइगर्स टीम की बात करें तो उनके पास फाफ डु प्लेसिस, जॉनसन चार्ल्स, हजरतुल्लाह जजई, आंद्रे फ्लेचर, जेम्स फॉकनर और मोहम्मद आमिर के रूप में उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। टाइगर्स इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 19 नवंबर को टीम अबू धाबी के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी।

बांग्ला टाइगर्स का सीजन 5 के लिए शेड्यूल:

तारीखमैच विवरणसमय
19 नवंबरटीम अबू धाबी vs बांग्ला टाइगर्स 8:00 PM
20 नवंबरदिल्ली बुल्स vs बांग्ला टाइगर्स 8:00 PM
21 नवंबरबांग्ला टाइगर्स vs नॉर्दन वॉरियर्स 8:00 PM
23 नवंबरबांग्ला टाइगर्स vs द चेन्नई ब्रेव्स 8:00 PM
25 नवंबरबांग्ला टाइगर्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 8:00 PM
26 नवंबरबांग्ला टाइगर्स vs टीम अबू धाबी 6:00 PM
27 नवंबरद चेन्नई ब्रेव्स vs बांग्ला टाइगर्स 6:00 PM
28 नवंबरबांग्ला टाइगर्स vs दिल्ली बुल्स 8:00 PM
1 दिसंबरडेक्कन ग्लैडिएटर्स vs बांग्ला टाइगर्स 6:00 PM
2 दिसंबरनॉर्दन वॉरियर्स vs बांग्ला टाइगर्स 6:00 PM

नोट: सभी मुकाबले अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सीजन 5 के लिए बांग्ला टाइगर्स टीम:

फ डु प्लेसिस, मोहम्मद आमिर, जेम्स फॉकनर, बेनी हॉवेल, जॉनसन चार्ल्स, हजरतुल्लाह जजई, विल जॉर्ज जैक्स, आंद्रे फ्लेचर, कैस अहमद, इसुरु उडाना, साबिर राव, हसन खालिद, मथीशा पथिराना, विलियम स्मीड, एडम लिथ, मोहम्मद सैफुद्दीन

यहां पर क्लिक करके डाउनलोड करें पीडीएफ बांग्ला टाइगर्स का पूरा शेड्यूल

Pakistan ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

Kane Williamson

केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से वापस लिया अपना नाम