Advertisment

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 26 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले महमूदुल्लाह के इस कदम ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।

Advertisment

महमूदुल्लाह ने 2021 में जिम्बाव्बे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और उसी समय अपनी टीम के सदस्यों को बता दिया था कि वह टेस्ट में अपने करियर को आगे नहीं ले जाएंगे। महमूदुल्लाह ने टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ पारी जिम्बाव्बे के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने शानदार 150 रन बनाये थे और बांग्लादेश की जिम्बाव्बे पर 220 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

बीसीबी अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

उन्होंने कहा मैं हमेशा ऊंचाई पर जाने के बारे में सोचता था और मेरा मानना ​​है कि यह मेरे टेस्ट करियर को खत्म करने का सही समय है। जब मैंने टेस्ट टीम में वापसी की तो मेरा समर्थन करने के लिए मैं बीसीबी अध्यक्ष का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को हमेशा मुझे प्रोत्साहित करने और मेरी क्षमता पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक पूर्ण सम्मान और विशेष अधिकार रहा है। मैं कई यादों को संजो कर रखूंगा।

Advertisment

टी-20 और वनडे में खेलता रहूंगा

सभी को लगा कि ऑलराउंडर का बड़ा फैसला भावनात्मक हो सकता है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की। हालांकि जैसे ही महमूदुल्लाह ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह बांग्लादेश के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना योगदान देना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा हालांकि मैं टेस्ट से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन फिर भी मैं एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूंगा। मैं वास्तव में अपने देश के लिए ह्वाइट बॉल वाले क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट खेले, जिसमें 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम 43 टेस्ट विकेट भी हैं।

Test cricket Cricket News General News Bangladesh