अफगानिस्तान टीम 23 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दौरा करेगी। इसमें टी-20 श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज से चोटिल होकर बाहर रहे दिग्गज शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम भी पिछली टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे लेकिन अब उनको भी टीम में जगह दी गई है।
वहीं, इस सीरीज के लिए अनकैप्ड मुनीम शहरियार को पहली बार शामिल किया गया है। मुनीम शहरियार ने हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। शहरियार ने उप-विजेता फॉर्च्यून बरिशाल के लिए छह मैचों में 152 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए थे। इस युवा खिलाड़ी की नजरें अब सीनियर क्रिकेट में शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्ला से कई चीजें सीखने पर होंगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिनहजुल अबेदीन ने क्रिकबज्ज के हवाले से कहा, "हम मुनीम पर पिछले कुछ समय से नजर बनाए हुए थे। हमने उसे पहले हाई-परफॉरमेंस यूनिट में भी रखा था और अब हम देखना चाहते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा प्रदर्शन करता है।"
दोनों देशों के बीच तीन वनडे और दो टी-20 सीरीज का आगाज 23 फरवरी से पहले वनडे के साथ होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मुकाबला क्रमशः 25 एवं 28 फरवरी को खेला जाएगा। ये तीनों 50 ओवर के मैच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होंगे। वहीं, दो टी-20 मैच 3 और 5 मार्च को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। एकदिवसीय श्रृंखला में बांग्लादेश का नेतृत्व तमीम इकबाल व टी-20 में महमुदुल्ला करेंगे।
ये रही बांग्लादेश की टी-20 टीम:
महमुदुल्ला (कप्तान), लिटन कुमार दास, मुनीम शहरियार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, शाक मेहदी हसन, यासिर अली चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शोहिदुल इस्लाम, मोहम्मद नईम शेख