ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच बांग्लादेश ने मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह को जगह नहीं मिली है। महमूदुल्लाह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ लिटन दास, नूरुल हसन और नजमुल हुसैन ने टीम में जगह बनाई है, जिन्हें अक्सर लाल गेंद वाली क्रिकेट में देखा जाता है। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे महेदी हसन को परवेज हुसैन, अनामुल हकर और मोहम्मद नईम के साथ ड्रॉप कर दिया गया है।
एशिया कप में बांग्लादेश का रहा खराब प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम ग्रुप चरण में अपने दोनों मुकाबले हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्द ही बाहर हो गई। ग्रुप चरण में अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इस वजह से टीम सुपर-4 में जगह बनाने में नाकाम रही।
पिछले साल वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन और एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के पास अब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खुद को साबित करने का मौका होगा। बांग्लादेश अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर करेगा।
बांग्लादेश की यही टीम त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होगी। यह त्रिकोणीय सीरीज मेजबान न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल 14 अक्टूबर को होगा। इसके बाद सभी टीमें टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम-
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तस्कीन अहमद, सब्बीर रहमान, यासिर अली, इबादत हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूरुल हसन, हसन महमूद, आफीफ होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, मोसादिक होसैन, मोहम्मद शैफ उद्दीन, नजमुल होसैन