बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 16 जुलाई को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आखरी वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी हार का सामना कराया। इस सीरीज की कप्तानी तमीम इकबाल के हाथों में थी और वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ करने के बाद तमीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया। तमीम ने फेसबूक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है।
बांग्लादेश बोर्ड के कहने पर ब्रेक पर गए थे तमीम
33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बीसीबी के साथ बातचीत कर इस साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद से उन्होंने बांग्लादेश के लिए यह फॉर्मेट नहीं खेला। इस ब्रेक के दौरान उन्होंने इसी फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट खेले थे लेकिन छह महीने के बाद भी उनकी उपलब्धता को लेकर काफी भ्रम बना हुआ था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तमीम के टी-20 करियर पर दिए गए बयानों से वह नाराज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जल्द ही शुरू होने वाला है और ऐसे में तमीम को किसी निर्णय पर आना था इसलिए उन्होंने अंत में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
फेसबूक पोस्ट पर तमीम ने लिखा कि, "आज के बाद से मुझे अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट से रिटायर समझ लीजिए, आप सभी का शुक्रिया।"
तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं
तमीम इकबाल ने साल 2007 में डेब्यू करने के बाद बांग्लादेश के लिए 78 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.08 की औसत और 116.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 1758 रन बनाए हैं। इन 78 मैचों में उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक जड़े है। बांग्लादेश को अधिकतर मैचों में तेज शुरुआत दिलाने का श्रेय तमीम को ही जाता है। तमीम ने अन्य फॉर्मेट से संन्यास के संकेत नहीं दिए हैं इसलिए ऐसा लगता है कि वह अपने देश के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं।
तमीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 58.5 की औसत से सबसे ज्यादा 117 रन बनाए हैं।