बांग्लादेश ने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की शानदार पारियों की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन बना सकी।
मेहदी हसन और महमूदुल्लाह की अद्भुत साझेदारी
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, उनका ये फैसला उलटा पड़ गया और टीम ने 69 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने महमूदुल्लाह के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल लिया।
दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। महमूदुल्लाह ने आउट होने से पहले 96 गेंदों में 77 रन बनाए। वहीं मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। मिराज की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
आखिरी ओवर में हारा भारत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीन ओवर में ही 13 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए और संघर्ष करती दिख रही थी। वहीं केएल राहुल भी 50 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगा सके।
हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हुए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान अय्यर ने अपना 14वां वनडे अर्धशतक लगाया, लेकिन 82 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए।
अक्षर पटेल ने भी श्रेयस का पूरा साथ दिया और उन्होंने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के आउट होने के बाद मैदान में चोटिल रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अद्भुत बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 51 रन बना डाले, लेकिन आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बन सके और भारत 5 रन से यह मुकाबला हार गया।