Asia Cup 2023: फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली करारी हार, बांग्लादेश ने 6 रनों से दर्ज की जीत

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश द्वारा मिले 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण वह टारगेट से दूर रह गई। पूरी टीम 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisment

औपचारिक रूप से खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसा पर 265 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं तौहीद ने 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

इसके अलावा नसुम अहमद ने 45 गेंदों में 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए। अक्षर प्रसिद्ध और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

भारत की खराब शुरुआत

Advertisment

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बांग्लादेश के लिए डेब्यू कर रहे तंजीम हसन साकिब ने अपने पहले दो ओवरों में रोहित शर्मा (0) और तिलक वर्मा (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर सनसनी फैला दी। केएल राहुल भी सिर्फ 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का प्रयास, लेकिन सूर्या एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह सिर्फ 26 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने।

गिल का शतक हुआ व्यर्थ

इसके बाद इशान किशन (5) और रवींद्र जडेजा (7) भी सस्ते में लौट गए। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन शुभमन गिल ने दूसरा छोर संभाले रखा। विकेटों के पतझड़ के बीच गिल ने 117 गेंदों में अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। हालांकि, वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और 121 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 5 छक्के जड़े।

Advertisment

गिल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन 49वें ओवर में वह मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने और 42 रन बनाकर आउट हो गए। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 पर ऑलआउट हो गई और उसे 6 रनों से हार मिली।

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर ने 3 विकेट हासिल किए। तंजीम हसन और मेहदी हसन को 2-2 विकेट मिले, जबकि शाकिब और मिराज ने 1-1 विकेट चटकाए।

Shubman Gill General News India Cricket News Bangladesh Shakib Al Hasan Asia Cup 2023