एशिया कप में मिली हार के बाद बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आज टी-20 अंतरराष्ट्रीय से अपने संन्यास की घोषणा की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mushfiqur Rahim

Mushfiqur Rahim ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आज टी-20 अंतरराष्ट्रीय से अपने संन्यास की घोषणा की। हालांकि वह आगे वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए 102 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.5 की औसत और 115 के स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए। उन्होंने इस समय खेले जा रहे एशिया कप 2022 में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की और दो मैचों केवल पांच रन ही बनाए।

Advertisment

मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद मुशफिकुर रहीम ने यह बड़ा फैसला लिया। टी-20 क्रिकेट के मांग के मुताबिक रहीम खुद को इस फार्मेट में ढाल नहीं सके और उनके लिए चीजें मुश्किल हो गईं। इससे पहले भी अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की बल्लेबाजी लाइनअप के बारे में काफी बातें हुई और कहा भी गया कि मुशफिकुर रहीम को टी-20I से संन्यास ले लेना चाहिए।

मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

उन्होंने आज अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं टी-20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूप पर फोकस करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।'

बांग्लादेश के लिए सालों क्रिकेट खेला

मुशफिकुर रहीम ने सालों से बांग्लादेश टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को एक मैच जिताया था। उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग और दुनिया की अन्य टी-20 लीग में ज्यादा नहीं खेला।

Advertisment

उन्होंने कुछ समय के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी भी संभाली। उनके संन्यास के बाद उनकी जगह लेने के लिए बांग्लादेश के नई प्रतिभाओं को मौका दिए जाने की संभावना है। जैसा कि श्रीलंका ने कुछ साल पहले युवा खिलाड़ियों में निवेश किया था और अब उन्हें इसका फायदा मिल रहा है।

T20-2022 General News Cricket News Bangladesh Mushfiqur Rahim Asia Cup 2023