बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, हालांकि वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए मौजूद रहेंगे। 32 वर्षीय हुसैन ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। रूबेल ने इस फॉर्मेट में कुल मिलाकर 36 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में किया है वैसा कभी टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए नहीं कर पाए हैं।
रुबेल बांग्लादेश के लिए टी-20 विश्व कप 2022 टीम का हिस्सा नहीं हैं
एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुशफिकुर रहीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। बता दें कि, अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को भी टी-20 विश्व कप 2022 टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद रुबेल के टेस्ट क्रिकेट से हटने पर, एक स्पष्ट संकेत यह है कि एशिया कप 2022 में बांग्लादेश की खराब हार के बाद टीम युवाओं को तैयार कर रही है।
रुबेल बांग्लादेश के लिए टी-20 विश्व कप 2021 टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हे प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, वह इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल तक नहीं हैं।
बांग्लादेश की टीम युवा तेज गेंदबाजों पर ज्यादा ध्यान दे रही है, ऐसे में रूबेल का लिमिटेड ओवरों के लिए टीम में वापसी करना बेहद कठिन होगा।