in

भारत के लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है ये टीम! एशिया कप में बनाया है घेरने का प्लान

एशिया कप में टीम इंडिया को एक टीम से खास सावधान रहना होगा।

BAN vs IND team india asia cup एशिया कप वर्ल्ड कप
BAN vs IND team india

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। चूंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है तो एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। जब एशिया कप जैसे टूर्नामेंट की बात आती है तो एक टीम भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरती है।

ये टीम भारत के लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है। एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीमें भाग लेंगी।

भारत के लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है ये टीम!

Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया को एक टीम से खास सावधान रहना होगा। ये टीम कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश है। यह टीम अपनी दमदार क्षमता से विपक्षी टीम को तहस-नहस करने की क्षमता रखती है। यह मानना ​​होगा कि बांग्लादेश ने हर बड़े टूर्नामेंट में कई बड़ी टीमों के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया है।

अगर टीम इंडिया थोड़ी सी भी फिसली तो ये टीम कप्तान रोहित शर्मा को निराश कर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है। साल 2007 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बाद में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को सचिन तेंदुलकर ने निराश किया। बांग्लादेश ने 2015 वर्ल्ड कप से भी इंग्लैंड को बाहर कर दिया था। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया था। लेकिन धोनी के ऐतिहासिक रन आउट ने भारत को बचा लिया। भारत ने वह मैच 1 रन से जीता और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।

भारत ने अब तक अपने 15 संस्करणों में सर्वाधिक 7 बार यह खिताब जीता है। भारत के बाद सर्वाधिक एशिया कप खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है। चूंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है तो एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में ही आयोजित किया जाएगा.

Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल (30 अगस्त – 17 सितंबर 2023):

ग्रुप चरण

  • 30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
  • 31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
  • 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
  • 4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
  • 5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

  • 6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर
  • 9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो
  • 10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो
  • 12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो
  • 14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो
  • 15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो
  • 17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
India beat Pakistan 4-0 (Source: Twitter)

भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, फैंस बोले “आदत हो चुकी है जलील होने की”

Ishan Kishan

“IPL और भारत के लिए…” ईशान किशन पर आकाश चोपड़ा ने की कड़वी टिप्पणी, लेकिन आप भी होंगे सहमत