Advertisment

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 21 जनवरी से होगा शुरू

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 21 जनवरी 2022 से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 18 फरवरी को होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sylhet Sixers. (Photo Source: Twitter)

Sylhet Sixers. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन एक बार फिर होने वाला है। इस बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 21 जनवरी 2022 से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 18 फरवरी को होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 22 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। पिछले साल यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया था। हालांकि अब कोरोना महामारी के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2019 में हुआ था।

Advertisment

छह टीमों को दिया गया अंतिम रूप

बांग्लादेश के ढाका में शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, चट्टोग्राम में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आगामी टूर्नामेंट के 40 मैचों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चैंपियनशिप में 36 मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे, जिसके बाद तीन प्लेऑफ गेम और एक फाइनल होगा।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 के लिए छह टीमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिसमें चटोग्राम (डेल्टा स्पोर्ट्स लिमिटेड-अख्तर ग्रुप), बरिशल (फॉर्च्यून शूज़ लिमिटेड), ढाका (रूपा फैब्रिक्स लिमिटेड और मार्न स्टील लिमिटेड (कंसोर्टियम), कमिला (कोमिला) लीजेंड्स लिमिटेड), सिलहट (प्रगति ग्रीन ऑटो राइस मिल्स लिमिटेड) और खुल्ना (माइंड ट्री लिमिटेड) शामिल हैं।

Advertisment

27 दिसंबर को होगा खिलाड़ियों का ड्राफ्ट

इस बीच बीपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट सोमवार 27 दिसंबर को ढाका के रैडिसन ब्लू वाटर गार्डन में आयोजित होगा। इससे पहले एक फ्रेंचाइजी एक स्थानीय क्रिकेटर को सीधे साइन करके शामिल कर सकती है। अन्य सभी खिलाड़ियों को ड्राफ के जरिए चुना जाएगा। इसके अलावा एक प्लेइंग इलेवन में चार के बजाय केवल तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

इस बीच बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक पर जाने की उम्मीद है। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव इस्माइल हैदर मलिक ने कहा कि एक या दो मैच नहीं खेलने पर खिलाड़ियों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बुधवार को कहा, 'हम फ्रेंचाइजी के साथ बात करेंगे ताकि अगर वे एक-दो मैच मिस करते हैं तो उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और मुझे नहीं लगता कि यह कोई समस्या होगी।'

Cricket News General News Bangladesh