14 जून से बांग्लादेश के मीरपुर में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए 546 रनों से जीत दर्ज की है। शाकिब अल हसन की जगह टीम की कमान संभाल रहे लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ने वाले नजमुल शान्तो को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अफगानिस्तान की इस करारी हार पर फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
नजमुल शान्तो की शतकीय पारियों की मदद से बांग्लादेश ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
युवा खिलाड़ियों से सजी अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाइदी ने टॉस जीतकर मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को सस्ते में पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान ने विपक्षी टीम को शुरुआती झटका दिया। लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो और महमुदुल हसन जॉय ने 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर पारी को संभाला।
महमुदुल ने 76 रनों की पारी खेली और जाकिर हसन ने 146 रनों की शतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश को बड़े स्कोर की ओर ले जाने का काम किया। हालांकि, जाकिर के आउट होने के बाद मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मेहदी ने 46 रनों की पारी खेलकर टीम को 382 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। अफगानिस्तान की ओर से निजात मसूद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाएं।
अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों का नहीं कर पाई सामना
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने 146 रनों के स्कोर पर सिमट गई। नासिर जमाल और अफसर जजई के अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज पहली पारी में 30 से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाएं।
बता दें कि बांग्लादेश ने मुकाबले की दूसरी पारी में पहली पारी के शतकवीर नजमुल शान्तो और मोमिनुल हक के शतकीय पारियों के बाद 425 रनों पर पारी घोषित कर दी।
अफगानिस्तान को जीत के लिए मिले 662 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान का अनुभवहीन बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पूरी टीम 115 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है।
यहां देखिए बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत पर फैंस के रिएक्शन
Afghanistan & Ireland are not good enough for test cricket.
— Arslan 🌏 (@Arslan_TL) June 17, 2023
Dream for my Idolo Dhobi mc 🐐
— RO-STAN (@leftisrightnow_) June 17, 2023
Afg ko kisne allow kiya test khelne ko... T20 aur odi hi thik he inke liye
— मुसाफ़िर🇦🇷 (@PogoTogo1) June 17, 2023
Beating by an innings and 1 run >mammoth 546 run biggest win ever of 21st century
— Guyton (@CricMed) June 17, 2023
"I dropped Ashwin in WTC because he has more overseas test centuries than me"
— Cheems Bond (@Cheems_Bond_007) June 17, 2023
~ Rohit gurunath Sharma
Great innings by najmul Hossain shanto 🙌
— हिमांशु ⚡ (@himanshut017) June 17, 2023
Back to back centuries 💯
146 & 121 run score in both innings .
Owned Naveen ul haq
— → (@Pratham_editz) June 17, 2023
No Rashid, Mujeeb, Nabi,Gurbaz,Fazal ul Haq,Naveen Ul Haq in the Afg team .that's the reason for Bangladesh win
— Emotionless Heart (@imbigheartguy) June 17, 2023
Bangladesh becoming a better test side then Pakistan
— rishiism (@rishiism_) June 17, 2023
— Prabhat Sharma 🇮🇳 (@Prashaforever) June 17, 2023
Shame on you chamiya chokli 🤡😭 pic.twitter.com/kVD7efkr48
— honey (@hks932759) June 17, 2023