बांग्लादेश ने एशिया कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का नेतृत्व करेंगे।
टीम में अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों को रखा गया है। वहीं अंगुलि में फ्रैक्चर के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर रहने वाले नुरुल हसन सोहन की एशिया कप टीम में वापसी हुई है।
जलाल यूनुस ने कही ये बातें-
बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, 'शाकिब ने अपनी गलती (बेटविनर विवाद के संबंध में) स्वीकार की। उन्होंने कहा कि वह आगे कोई गलती नहीं करेंगे और हम इसके लिए आशान्वित हैं।'
उन्होंने कहा, 'शाकिब अब भी हमारे बेस्ट प्लेयर हैं। हमने पहले ही उन्हें कप्तान बनाने का फैसला कर लिया था, इसलिए हम इस पर कायम हैं। उन्होंने सोचा कि यह एक ऑनलाइन समाचार था। उन्हें लगा कि वह गुमराह हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने (बेटविनर) अनुबंध समाप्त कर दिया है और हमें उम्मीद है कि वह इसे दोबारा नहीं दोहराएंगे। हमने उनसे दोबारा ऐसी गलती न करने को कहा है। हमने पूरी तरह बात खत्म कर दी है।'
तीन बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची बांग्लादेश
जहां तक एशिया कप में बांग्लादेश के प्रदर्शन का सवाल है तो टीम तीन बार 2012, 2016 और 2018 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा। इस बार एशिया कप यूएई में खेला जाएगा और बांग्लादेश के कई क्रिकेटर्स वहां की परिस्थितियों को भली-भांति जानते होंगे, क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक सैकत, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नूरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद