Advertisment

बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराकर रचा इतिहास, शर्मनाक हार पर फैंस बोले- 'WPL खेलने का क्या फायदा फिर'

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम बांग्लादेश से कोई मुकाबला हारी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI

Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानी 16 जुलाई से हो चुकी है।

Advertisment

मीरपुर में सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया, जहां बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 40 रनों से करारी शिकस्त दी। डीएलएस के तहत मिली इस जीत के चलते बांग्लादेश ने तीन मैचों वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की हार पर फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम को जमकर ट्रोल किया है।

बांग्लादेश महिला टीम ने भारत के खिलाफ दर्ज की पहली जीत

बारिश से बाधित मीरपुर में खेला गया पहला वनडे मुकाबला 50 ओवरों की जगह 44 ओवरों का कर दिया गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश महिला टीम को सलामी बल्लेबाज शर्मीन अख्तर और मुर्शीदा खातून के रूप में 14 रनों के स्कोर पर दो लगातार झटका देकर इंडियन गेंदबाज अमनजोत कौर ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया।

Advertisment

हालांकि, कप्तान निगार सुल्ताना और फरजाना हक की क्रमश: 39 और 27 रनों की उपयोगी पारियों की मदद से बांग्लादेश 43 ओवरों में 152 रन बनाने में कामयाब हुई। भारत की ओर से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती पांच विकेट 61 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 20 रन बनाकर टॉप स्कोरर रही। भारत की पूरी टीम 113 रनों के स्कोर पर सिमट गई और बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से जीत दर्ज की। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम वनडे में बांग्लादेश से कोई मुकाबला हारी है।

बांग्लादेश की ओर से मरुफा अख्तर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा राबेया खान ने 3 सफलताएं अपने नाम दर्ज की। इस हार के साथ भारतीय महिला टीम 0-1 से सीरीज में पिछड़ गई है। सीरीज का अगला मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Cricket News India General News Bangladesh Harmanpreet Kaur Twitter Reactions