तमीम इकबाल के संन्यास वापस लेने के फैसले पर ताली बजाने वाले फैंस देने लगे गाली; देखें रिएक्शन

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक नजमुल हसन ने तमीम के फैसले के बाद कहा था कि ' मैंने उनके भाई नफीस से कहा कि उन्हें कम से कम मौजूदा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करनी चाहिए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Tamim Iqbal Bangladesh

Tamim Iqbal Bangladesh

अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा। 6 जुलाई को बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने मीडिया की मौजूदगी में भावुक होते हुए क्रिकेट को अलविदा कहते हुए, सभी को चौंका दिया था।

Advertisment

हालांकि तब भी कुछ फैंस का मानना था कि तमीम इकबाल जल्द ही संन्यान से वापस लौट आएंगे। इस घटना को हुए अभी एक दिन ही हुआ था कि तमीम इकबाल ने अपने संन्यास लेने का फैसला वापस लेकर सभी को हैरान कर दिया है।

तमीम इकबाल ने वापस लिया संन्यास लेने का फैसला

गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अचानक अलविदा कह कर सभी को चौंकाने वाले बांग्लादेश टीम के कप्तान तमीम इकबाल के संन्यास लेने के फैसले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि इतने बडे़ खिलाड़ी को ऐसा फैसला नहीं करना चाहिए था।

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक नजमुल हसन ने तमीम के फैसले के बाद कहा था कि 'मैंने उनके भाई नफीस से कहा कि उन्हें कम से कम मौजूदा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करनी चाहिए। सीरीज के बाद हम चीजों पर चर्चा करेंगे। एक दिग्गज क्रिकेटर को ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए। वह टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं। तब नफीस ने मुझे बताया था कि मैनें उनसे बात की है। लेकिन उनका कोई जवाब अब तक नहीं आया। मुझे उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा, मुझे उम्मीद है कि वह मुझसे संपर्क करेंगे'

Advertisment

हालांकि संंन्यास के एक दिन बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की मौजूदगी में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ लंबी बातचीत के बाद, इकबाल ने संन्यास के फैसले को वापस लेकर और टीम में वापस आने का फैसला किया है। बता दें कि अब तमीम इकबाल इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहेंगे।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Tamim Iqbal Cricket News T20-2023 Bangladesh ODI World Cup 2023 Asia Cup 2023