Advertisment

बांग्लादेशी खिलाड़ी Asia Cup के लिए कर रहे काला जादू! आग पर नंगे पैर चलने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Mohammad Naim Sheikh 'Mind-training' Viral Video: बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख आग पर नंगे पैर चल रहे हैं...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohammad Naim Sheikh 'Mind-training' Viral Video

Mohammad Naim Sheikh 'Mind-training' Viral Video

Mohammad Naim Sheikh 'Mind-training' Viral Video: एशिया कप 2023 (ASIA CUP 2023) की शुरुआत को दो सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है। ज्यादातर टीमें तैयारी के अंतिम चरण में हैं। एशियाई टीमों के लिए, यह टूर्नामेंट वनडे विश्व कप 2023 से पहले अपने अंतिम संयोजन का परीक्षण करने का एक शानदार मौका प्रदान करता है।

Advertisment

सभी खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसी बीच बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख (Mohammad Naim Sheikh 'Mind-training' Viral Video) कुछ ऐसी ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक वीडियो में शेख को एशिया कप (ASIA CUP 2023) से पहले 'माइंड-ट्रेनिंग' के हिस्से के रूप में आग पर चलते देखा जा सकता है।

वीडियो सैफ अहमद के अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसके 'एक्स' बायो में लिखा है '@BanglaTigers_ae & @RangpurRiders का सोशल मीडिया मैनेजर'

Mohammad Naim Sheikh 'Mind-training' Viral Video: यहां देखें मोहम्मद नईम शेख का हैरान करने वाला वीडियो

Advertisment

एशिया कप (ASIA CUP 2023) के लिए बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश – शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद,  महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम , एबादत हुसैन, मोहम्मद नईम

इस महीने के आखिर में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले मेजबान पाकिस्तान में और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने वाले हैं।

Advertisment

इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेगी। जिनको दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान सहित नेपाल को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है।

Cricket News General News Asia Cup 2023 Bangladesh