Advertisment

VIDEO : हारिस रऊफ की खतरनाक गेंद बल्लेबाज के हेलमेट में घुसी, बाल-बाल बची आंख

स्टार डच ऑलराउंडर बास डी लीडे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की बाउंसर को संभलकर नहीं खेल सकेे और तेज गेंद उनकी आंख से ठीक नीचे लग गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
VIDEO : हारिस रऊफ की खतरनाक गेंद बल्लेबाज के हेलमेट में घुसी, बाल-बाल बची आंख

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान 30 अक्टूबर रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। जहां नीदरलैंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही झटके दिए। बाबर आजम एंड कंपनी फिलहाल मुकाबले में अच्छी स्थिति में है। मेन इन ग्रीन ने नीदरलैंड्स की पारी को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रनों पर सीमित कर दिया।

Advertisment

इस बीच नीदरलैंड्स की पारी के दौरान डच टीम को एक बड़ा झटका लगा कि स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की उछाल वाली गेंद को संभलकर खेलने में विफल रहे और तेज गेंद उनकी आंख से ठीक नीचे लग गई। सौभाग्य रहा कि उनकी आंख बाल बाल बच गई। इसके बाद उन्होंने खुद को बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं समझा और मैदान से बाहर चले गए। इस घटना का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां देखिए वायरल वीडियो-

 

बहरहाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस जैसे सितारों से सजी पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड्स की पारी को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया। शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी 5.50 का रहा। वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 विकेट चटकाए।

टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसके लिए अभी तक ये टूर्नामेंट निराशाजनक रहा है, क्योंकि अपने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर है और उसके क्वालीफाई करने के अवसर बहुत कम है। सेमीफाइनल में क्वालीफाई के लिए उसे अपने सभी बाकी मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम फिलहाल ग्रुप 2 के अंकतालिका में पांचवे स्थान पर है उसे पहली जीत की दरकार है। उम्मीद है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के साथ वह अपना खोल लेगा।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Pakistan Netherlands