Advertisment

टॉप रैंकिंग के लिए सूर्यकुमार, बाबर और रिजवान के बीच जंग, जानें कौन मारेगा बाजी?

यूएई में चल रहे एशिया कप में एशिया में आजम, सूर्यकुमार और रिजवान टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान के लिए करीबी संघर्ष में हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav ( Image Credit: Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच अंतरराष्ट्रीय टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर कब्जा करने के लिए जंग छिड़ी हुई है।

Advertisment

यूएई में चल रहे एशिया कप में बाबर बड़े रन नहीं बनाने के बावजूद टॉप स्थान पर बैठे है। लेकिन बाबर के कम स्कोर और पिछले हफ्ते रिजवान और सूर्यकुमार के अर्धशतकों से इस हफ्ते टॉप रैंकिंग की लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मोहम्मद रिजवान एशिया कप में अब तक तीन मैचों में 192 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें उन्होंने अपने नाम दो अर्धशतक शामिल किए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की धुआंधार पारी खेली, जबकि बाबर ने अब तक तीन मैचों में 10 रन, 9रन और 14 रनों का स्कोर बनाया है।

फिलहाल में बाबर की अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रेटिंग 810 की है और वह रैंकिंग में टॉप पर है। वहीं, रिजवान 796 अंकों के साथ दूसरे और सूर्यकुमार 792 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisment

भारत का आज श्रीलंका से करो या मारो मैच में मुकाबला, क्या सूर्यकुमार यादव दिखा पाएंगे दम?

भारतीय टीम आज एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भिड़ेगी। यह भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ मैच होगा। ज्ञात हो कि पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद भारत अगर श्रीलंका से भी हारता है तो भारतीय टीम के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम को आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। वहीं, अगर सूर्यकुमार यादव अपने लय में बल्लेबाजी करते हैं तो वह आज के मैच के बाद रिजवान अहमद को पीछे छोड़ फिरसे टॉप-2 में पहुँच जाएंगे।

बता दें कि इन तीनों बल्लेबाजों के बीच रैंकिंग को लेकर जंग छिड़ी है। कुछ महीने पहले सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर गए थे लेकिन एशिया कप में रिजवान टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण उनकी रैंकिंग में बदलाव हुआ और वह वापस दूसरे स्थान पर चले गए।

India General News Suryakumar Yadav Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan Mohammad Rizwan