Advertisment

NZ T20I ट्राई सीरीज: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज से किया बाहर

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और..

author-image
Manoj Kumar
New Update
New Zealand

New Zealand ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड T20I ट्राई सीरीज का पाँचवाँ मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। यह मैच बांग्लादेश के लिए बेहद ही अहम था क्योंकि बांग्लादेश सीरीज में अपना पहला मैच हार चुका था और उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लगातार 2 मैच जीतने जरूरी थे।

Advertisment

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 160 रन ही बना सकी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच 48 रनों से जीत लिया, और 6 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है।

डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने फिर खेली धुआंधार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही। हालांकि, 45 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट फिन एलेन के रूप में गिरा। वह टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बना रहे थे लेकिन 32 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन डेवोन कॉनवे और मार्टिन गप्टिल ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम के लिए अहम 82 रनों की साझेदारी बनाई।

Advertisment

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए 127 के स्कोर पर गप्टिल (34 रन) को आउट किया। इसके बाद टीम को 17वें ओवर में दो बड़े झटके लगे। कॉनवे और चैपमैन क्रमशः 64 और 2 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने दूसरी छोर से 60 रनों का योगदान दिया। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट ने नुकसान पर 208 रन बना लिया। बांग्लादेश की तरफ से सैफुद्दीन और इबादत हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए।

टीम के लिए अकेले लड़े शाकिब अल हसन

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम में सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन ने कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरी छोर से कोई साथ नहीं मिला। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नजमुल हुसैन, लिट्टन दास और सौम्या सरकार क्रमशः 11, 23 और 23 रन बनाकर आउट हो गए।

शाकिब को छोड़कर बाकी के सभी बल्लेबाज फेल हुए और कोई भी 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका। शाकीब ने 44 गेंदों में 70 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 20 ओवर में बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर बस 160 रन बनाए। इस हार के साथ ही बांग्लादेश इस सीरीज से बाहर हो चुका है। हालांकि उनका आखिरी मुकाबला 13 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है जो एक औपचारिक मैच होगा।

 

Cricket News General News Shakib Al Hasan Bangladesh New Zealand New Zealand T20I Tri-Series 2022 NZ T20I Tri-Series Devon Conway