Advertisment

BBL 2021-22: कोरोना का कहर, एडिलेड स्ट्राइकर्स-मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच हुआ स्थगित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 7 जनवरी को खेले जाने वाले एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच को स्थगित कर दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Melbourne Stars

Melbourne Stars

कोरोना महामारी के बीच खेली जा रही बिग बैश लीग पर संकट के बादल गहरा गए हैं। नई घटनाओं के क्रम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 7 जनवरी को खेले जाने वाले एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच को स्थगित कर दिया है।

Advertisment

गुरुवार 6 जनवरी को बीबीएल क्लबों के बीच कोरोना के कुछ और मामले सामने आए। सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित आए हैं। वहीं स्टार्स के कम से कम 15 खिलाड़ी आज आइसोलेशन से बाहर आने की उम्मीद है, लेकिन इसमें संशय है कि एक हफ्ते तक आइसोलेट रहने के बाद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक होंगे।

इसे ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगा कि खेल को आगे ले जाना ठीक नहीं होगा। इसलिए बोर्ड ने इसे दूसरे तारीख तक स्थगित करने का फैसला किया है। बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इसकी जानकारी दी।

बीबीएल ने ट्विटर पर जारी किया बयान

ट्वीट में बताया गया, 'शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच केएफसी बिग बैश लीग मैच स्थगित कर दिया गया है। मेलबर्न स्टार्स के 13 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं। उनमें से कई खिलाड़ी जल्द ही  आइसोलेशन से बाहर आएंगे। उनके रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार है।'

 

बयान में कहा गया कि खिलाड़ियों के स्वास्थ और सुरक्षा को देखते हुए लीग ने आइसोलेशन से बाहर आने के बाद उपलब्ध समय में मैच कराना अनुचित समझा है। लीग जल्द ही मैच के लिए एक नई तारीख की सलाह देगा। साथ ही केएफसी बीबीएल 11 के बाकी सत्र को सुरक्षित रूप से कराने की योजना बनायेगा।

इससे पहले बुधवार 5 जनवरी को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला स्थगित कर दिया गया, क्योंकि ब्रिस्बेन के 12 खिलाड़ी और एक कोच कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इस पर बीबीएल के महाप्रबंधक एलिस्टर डॉब्सन ने एक बयान में कहा कि हीट के लिए संभव नहीं था और इसलिए यह निर्णय लिया गया था।

डॉब्सन ने कहा, 'हम आज रात एक टीम को मैदान में उतारने के लिए ब्रिस्बेन हीट के पूरे प्रयासों को स्वीकार करते हैं। हालांकि, उपलब्ध समय में उनके लिए आवश्यक 13 खिलाड़ियों को सुरक्षित करना संभव नहीं था, इसलिए मैच को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।'

Australia Big Bash League T20-2021