in

BBL 2021-22 : मैच-10 प्रिव्यू, सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच संडे को होगा सुपर मुकाबला

मेलबर्न स्टार्स ने पिछले पिछले मुकाबले में सिडनी थंडर को 4 रन से हराया था।

Sydney Thunder.
Sydney Thunder.

बिग बैश लीग 2021-22 के 10वें मैच में रविवार 12 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच सुपर मुकाबला देखने को मिल सकता है। इससे पहले टूर्नामेंट में दोनों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर पर 4 रन से जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट में दोनों टीमें दो-दो मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार मिली है। अब यह देखना है कि रविवार को मुकाबले में क्या थंडर अपने हार का बदला ले पाएगी या स्टार्स को दूसरी जीत मिलेगी ?

इससे पहले टूर्नामेंट के सातवें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने निक लार्किन के शानदार 52 रन और कार्टराइट की 42 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत 20 ओवर में 165 रन बनाये थे। जवाब में सिडनी थंडर की टीम 161 रन ही बना सकी थी। हालांकि थंडर के लिए मैथ्यू गिलक्स ने शानदार 56 रनों की पारी खेली, लेकिन वह व्यर्थ हो गयी। पिछले पांच मुकाबले की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पांच में से 4 बार सिडनी थंडर को हराया है।

पिछले मैच में रसेल ने की वापसी

आंद्रे रसेल के मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी मजूबती मिली है। अपने पिछले मैच में उन्होंने कुछ जोरदार शॉट्स लगाये थे और 9 गेंदों में 17 रन बनाये थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 40 रन लुटाए थे। इसलिए मेलबर्स स्टार्स चाहेगी कि उनका हरफनमौला खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल पर भी सभी की निगाहें होंगी। वहीं एडम्प जम्पा और नाथन कूल्टर नाइल गेंदबाजी विभाग संभालेंगे।

इसके अलावा सिडनी थंडर्स टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले मुकाबले में स्टार्स के खिलाफ एलेक्स हेल्स और सैम ह्वाइटमैन नाकाम रहे थे। हालांकि सैम बिलिंग्स और मैथ्यू लार्किन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्नशन किया था, इसलिए एक बार थंडर उन पर निर्भर होगी। वहीं गेंदबाजी की कमान डेनियल सैम्स और नाथन मैकएंड्र्यू के पास होगी।

मैच जानकारी-

मैच – सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स , मैच नंबर 10

स्थान – सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम, सिडनी

समय – 01:45 दोपहर (IST)

प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मेलबर्न स्टार्स- मार्कस स्टोइनिस, जो क्लार्क (विकेटकीपर), निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, आंद्रे रसेल, ब्यू वेबस्टर, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम जम्पा, कैस अहमद और ब्रॉडी काउच।

सिडनी थंडर- एलेक्स हेल्स, सैम व्हाइटमैन, मैथ्यू गिलक्स, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), एलेक्स रॉस, डेनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रयू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), गुरिंदर संधू और तनवीर सांघा।

Colin Munro and Ashton Turner

BBL 2021-22 : पर्थ स्कार्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 49 रनों से दी मात, कॉलिन मुनरो ने लगाया शानदार शतक

Galle Gladiators in the first match of Lanka Premier League 2021

LPL 2021: दांबुला जायंट्स ने रोमांचक अंदाज में कोलंबो स्टार्स को एक रन से हराया