in

BBL 2021-22 : मैच-11 प्रिव्यू, ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला कल

ब्रिस्बेन हीट ने टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है।

Brisbane Heat.
Brisbane Heat.

बिग बैश लीग 2021-22 में सोमवार 13 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा। मेलबर्न रेनेगेड्स अपना पिछला मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हार गई थी। वहीं ब्रिस्बेन हीट को भी पर्थ स्काचर्स के खिलाफ 6 रनों से हार मिली थी। ब्रिस्बेन हीट की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेले है और दोनों में उसे हार मिली है।

मेलबर्न रेनेगेड्स की बल्लेबाजी एडिलेड के खिलाफ बेहद खराब रही थी और टीम मात्र 100 रन पर सिमट गई थी। हालांकि सैम हार्पर ने कुछ संघर्ष जरूर किया था और 33 रनों की पारी खेली थी। लेकिन टीम के गेंदबाज अच्छी लय में है। केन रिचर्डसन और रीस टॉप्लेय की जोड़ी ने पिछले मुकाबले में मिलकर 7 विकेट लिये थे। इसलिए ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ भी यह जोड़ी कमाल कर सकती है।

वहीं ब्रिस्बेन हीट की बात करें तो पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ टीम ने भले ही मामूली अंतर से मैच गंवा दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में है। पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और सभी को सफलता मिली थी। इसलिए टीम को उम्मीद होगी कि रेनेगेड्स के खिलाफ भी उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रहे।

हालांकि टीम की बल्लेबाजी में गहराई होने के बावजूद पिछले मुकाबले में मध्यक्रम बुरी तरह नाकाम रहा था और इसलिए ब्रिस्बेन को मध्यक्रम के बल्लेबाजी पर काम करना होगा। अब देखना है कि सोमवार को क्या ब्रिस्बेन अपने हार का सिलसिल तोड़ता है या नहीं।

मैच जानकारी-

मैच – ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, मैच नंबर 11

स्थान – कैरारा ओवल, क्वींसलैंड

समय – 01:45 दोपहर (IST)

प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मेलबर्न रेनेगेड्स- सैम हार्पर (विकेटकीपर), मैकेंज़ी हार्वे, जैक फ्रेजर, जेम्स सेमोर, जोनाथन मेर्लो, मोहम्मद नबी, विल सदरलैंड, जेम्स पैटिनसन, केन रिचर्डसन (कप्तान), रीस टॉप्लेय और जहीर खान

ब्रिस्बेन हीट- क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, बेन डकेट, सैम हेज़लेट, जिमी पियर्सन (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम कूपर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, कैमरन गैनन, मुजीब उर रहमान और लियाम गुथरी।

Jaffna. (Photo by STR/AFP via Getty Images)

LPL 2021 : बारिश से बाधित मैच में जाफना किंग्स ने कैंडी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया

Virat Kohli

‘कप्तानी का बोझ न होने से विराट कोहली और खतरनाक बल्लेबाज हो सकते हैं’