in

BBL 2021-22 : मैच-13 प्रिव्यू, मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला कल

दोनों टीम टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबला जीत चुकी है।

Sydney Sixers (Source: Twitter)
Sydney Sixers (Source: Twitter)

बिग बैश लीग 2021-22 में 15 दिसंबर बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले पांच मुकाबले की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हर मुकाबले में मात दी है। वहीं दोनों टीम टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबला जीत चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बुधवार को कौन किस पर भारी पड़ता है।

मेलबर्न स्टार्स ने अपने पिछले मुकाबले में सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया था। टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल अच्छे लय में नजर आये। दोनों ने क्रमश: 40 और 43 रन बनाये थे। हालांकि रसेल अंत तक नाबाद रहे थे। वहीं मार्कस स्टोइनिस पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 31 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजों की बात करें तो कैस अहमद और ब्रॉडी काउची अच्छे फॉर्म में हैं। इसके अलावा रसेल और मैक्सवेल बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण गेंदबाजी करते हैं। इसलिए स्टार्स के पास सिडनी सिक्सर्स को हराने का अच्छा अवसर होगा।

सिडनी सिक्सर्स की बात करें तो उसे पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। बारिश से बाधित मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने उसे 44 रनों से हराया था। सिडनी सिक्सर्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी लय में है और टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो सीन एबाट, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। हालांकि वे अभी तक महंगे साबित हुए हैं। इसलिए सिक्सर्स को उम्मीद होगी ये तीनों गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करें।

मैच जानकारी-

मैच – मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स, मैच नंबर-13

स्थान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

समय – 01:45 दोपहर (IST)

प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मेलबर्न स्टार्स- मार्कस स्टोइनिस, जो क्लार्क (विकेटकीपर), निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, आंद्रे रसेल, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम जम्पा, कैस अहमद और ब्रॉडी काउच

सिडनी सिक्सर्स- जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिश्चियन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, सीन एबॉट, हेडन केर और स्टीव ओ कीफे

(Photo Source: Twitter and Lanka Premier League)

सीकुगे प्रसन्ना के 5 छक्कों की मदद से कोलंबो स्टार्स ने कैंडी वॉरियर्स को हराया

Josh Hazlewood

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन, हेजलवुड की जगह रिचर्डसन टीम में शामिल