बिग बैश लीग में रविवार 19 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच 14वां मुकाबला खेला जायेगा। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में सिडनी थंडर ने 7 विकेट से ब्रिस्बेन हीट को हराया था। वहीं टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन-तीन मैच खेलने के बाद सिर्फ एक मैच जीत पाई हैं। ऐसे में रविवार को होने वाला मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है।
ब्रिस्बेन हीट ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक जीत मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हासिल की है। ब्रिस्बेन ने इस मुकाबले उसे 5 विकेट से हराया। टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और मैक्स ब्रायंट के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है। इसके अलावा सैम हैजलेट शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में 60 की औसत और 144.58 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाये हैं। गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स बाज़ले भी लय में नजर आये हैं। उन्होंने तीन मैचों में 4 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट और मुजीब उर रहमान के रूप में ब्रिस्बेन के पास मजबूत गेंदबाजी लाइनअप है।
सिडनी थंडर की बात करें तो उसे अपने पिछले मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम को एलेक्स हेल्स और सैम बिलिंग्स से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं गेंदबाजी की कमान नाथन मैकएंड्रयू और तनवीर सांघा के हाथों में होगी। दोनों ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है। सांघा ने तीन मैचों में 5 विकेट चटकाये हैं।
मैच जानकारी-
मैच – ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी थंडर, मैच नंबर-14
स्थान – ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, वूलनगाबा, ब्रिस्बेन
समय – 02:10 बजे दोपहर (IST)
प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव
संभावित प्लेइंग इलेवन-
ब्रिस्बेन हीट- क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, बेन डकेट, सैम हेजलेट, टॉम एबेल, जिमी पीरसन (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स बाज़ले, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेप्सन, मुजीब उर रहमान और लियाम गुथरी।
सिडनी थंडर- एलेक्स हेल्स, सैम व्हाइटमैन, मैथ्यू गिलक्स, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), एलेक्स रॉस, डेनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रयू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), गुरिंदर संधू और तनवीर सांघा।