BBL 2021-22 : मैच-16 प्रिव्यू, एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए आसान नहीं होगा सिडनी सिक्सर्स को हराना, मंगलवार को होंगे आमने-सामने

बिग बैश लीग 2021-22 के 16वें मैच में मंगलवार 21 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स से होगा।

author-image
By Justin Joseph
New Update
Josh Philippe.

Josh Philippe.

बिग बैश लीग 2021-22 के 16वें मैच में मंगलवार 21 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स से होगा। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। मोइसेस हेनरिक्स की अगुवाई वाली सिक्सर्स ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। हालांकि होबार्ट हरिकेंस ने उसे बारिश से बाधित मैच में हरा दिया था, लेकिन फिर भी इस समय सिडनी सिक्सर्स 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

अपने पिछले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में टॉस जीतकर सिक्सर्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैक्सवेल के शानदार शतक की मदद से मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाये। लेकिन जोश फिलिप के नाबाद 99 रनों की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

दूसरी तरफ पीटर सिडल के नेतृत्व में स्ट्राइकर्स का टूर्नामेंट में सफर उतना अच्छा नहीं रहा है और टीम 3 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है। टीम एलेक्स कैरी और ट्रैविस हेड की सेवाओं से चूक गई है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ हैं। अपने पिछले मैच में स्ट्राइकर्स को पर्थ स्कॉर्चर्स से 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पूरी ताकत के साथ नहीं खेला है और उनकी गेंदबाजी अभी तक टूर्नामेंट में मजबूत नहीं दिखी है। इसके विपरीत सिडनी सिक्सर्स बहुत अधिक निरंतर रही है। स्ट्राइकर्स के लिए शानदार फॉर्म में चल रही सिडनी सिक्सर्स को हराना आसान नहीं होगा। इसके अलावा सिडनी सिक्सर्स अपना अगला बीबीएल खिताब जीतने के लिए पसंदीदा है।

मैच जानकारी-

मैच – सिडनी सिक्सर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मैच नंबर-16

स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

समय – 1:45 बजे दोपहर (IST)

प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सिडनी सिक्सर्स- जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डेनियल क्रिश्चियन, डेनियल ह्यूज, जॉर्डन सिल्क, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, बेन द्वार्शुईस, स्टीव ओ कीफे, लॉयड पोप, हेडन केर।

एडिलेड स्ट्राइकर्स- मैथ्यू शॉर्ट, जेक वेदरल्ड, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), जोनाथन वेल्स, डेनियल ड्रू, थॉमस केली, राशिद खान, डेनियल वॉर्ल, वेस एगर, पीटर सिडल (कप्तान), फवाद अहमद।

Latest Stories