बिग बैश लीग 2021-22 के 17वें मैच में बुधवार 22 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स, पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ भिड़ेगा। यह मुकाबला मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मेलबर्न रेनेगेड्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन उसके बाद वह संघर्ष कर रही है और अपने पिछले दो मैच हार चुकी है। इससे पहले वाले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हार का सामना कर पड़ा था।
ब्रिस्बेन के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवरों में केवल 140 रन ही बना सकी थी। हालांकि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और ब्रिस्बेन के पांच विकेट चटकाये, लेकिन वे स्कोर का बचाव नहीं कर पाये। इसलिए मेलबर्न रेनेगेड्स को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए मैकेंजी हार्वे ने शीर्ष क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की है। वह ब्रिस्बेन के खिलाफ 71 रन बनाकर नाबाद रहे थे। जहीर खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन टीम के गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ पर्थ स्कार्चर्स टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। उसने अब तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। स्कार्चर्स ने अपने पिछले मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स को 42 रनों से हराया था। मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 167 रन बनाये। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और होबार्ट को 125 रन पर रोक दिया। इसलिए रेनेगेड्स के खिलाफ भी वह जीत की लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।
कर्टिस पैटर्सन ने होबार्ट के खिलाफ शानदार 78 रन बनाए। एश्टन एगर की 11 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में एंड्रयू टॉय ने तीन विकेट चटकाये और अन्य गेंदबाजों ने उनको अच्छी तरह सपोर्ट किया।
मैच जानकारी-
मैच – मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, मैच नंबर- 17
स्थान – डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न
समय – दोपहर 01:45 बजे IST
प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव
संभावित प्लेइंग इलेवन-
मेलबर्न रेनेगेड्स- मैकेंजी हार्वे, सैम हार्पर (विकेटकीपर), निक मैडिन्सन (कप्तान), मोहम्मद नबी, जेम्स सेमोर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विल सदरलैंड, जैक प्रेस्टविज, केन रिचर्डसन, रीस टॉपली और जहीर खान
पर्थ स्कार्चर्स-कर्टिस पैटर्सन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचल मार्श, कॉलिन मुनरो, एश्टन टर्नर (कप्तान), लॉरी इवांस, एश्टन एगर, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हटजोग्लू और टाइमल मिल्स।