in

BBL 2021-22 : मैच-18 प्रिव्यू, गुरुवार को जीत के इरादे से उतरेंगे एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट

टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है।

Brisbane Heat.
Brisbane Heat.

बिग बैश लीग 2021-22 में गुरुवार 23 दिसंबर को 18वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना ब्रिस्बेन हीट से होगा। यह मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। ऐसे में कल होने वाले मुकाबले में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

स्ट्राइकर्स की बात करें तो उसे अपने पिछले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि जिमी पीरसन की अगुवाई वाली ब्रिस्बेन हीट को सिडनी थंडर के हाथों 53 रनों से हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने तीन में जीत हासिल की है, जबकि ब्रिस्बेन हीट को दो में जीत मिली है।

एडिलेड स्टाइकर्स के लिए टूर्नामेंट में मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने चार मैचों में 35 की औसत से 140 रन बनाये हैं। इसके अलावा राशिद खान ने अपनी टीम को निराश नहीं किया है। उन्होंने चार मैचों में 6.68 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट के लिए जेवियर बार्टलेट अच्छे लय में हैं और उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नाबाद 42 रन बनाये और दो विकेट भी लिए। इसके अलावा मिशेल स्वेप्सन और मुजीब उर रहमान से गेंदबाजी में कमाल दिखाने की उम्मीद होगी।

मैच जानकारी-

मैच – एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट, मैच नंबर- 18

स्थान – एडिलेड ओवल, एडिलेड

समय – दोपहर 01:45 बजे IST

प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

एडिलेड स्ट्राइकर्स- जेक वेदराल्ड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोनाथन वेल्स, थॉमस केली, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), जॉर्ज गार्टन, राशिद खान, डैनियल वॉर्ल, पीटर सिडल (कप्तान) और फवाद अहमद।

ब्रिस्बेन हीट- मैक्स ब्रायंट, क्रिस लिन, बेन डकेट, सैम हेजलेट, जिमी पीरसन (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम कूपर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन और मुजीब उर रहमान।

Mitchell Marsh

BBL 2021-22: मिचल मार्श और इवांस की आतिशी पारी ने पर्थ स्कॉर्चर्स को दिलाई लगातार 5वीं जीत

IPL

इंडियन टी-20 लीग : बैंगलोर में 7 और 8 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन