in

BBL 2021-22 : मेलबर्न स्टार्स के सामने पर्थ स्कार्चर्स की चुनौती, गुरुवार को होंगे आमने-सामने

स्कॉर्चर्स की टीम सात मैचों में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है

Colin Munro and Ashton Turner
Colin Munro and Ashton Turner

बिग बैश लीग में गुरुवार 30 दिसंबर को 27वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स भिड़ने के लिए तैयार हैं। एश्टन टर्नर की अगुवाई वाली स्कॉर्चर्स की टीम सात मैचों में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। पर्थ स्कार्चर्स को मंगलवार को सिडनी थंडर के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। थंडर ने उसे 34 रनों से हराया।

टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उसे 6 मैचों में से तीन जीत और तीन में हार मिली है। इसलिए अंकतालिका में वह पांचवे स्थान पर है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट पर 20 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में गुरुवार को पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ उत्साहित होगी।

पर्थ स्कार्चर्स के लिए मिचल मार्श टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच मैचों में 85 की औसत और 144.06 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा मार्श ने चार विकेट भी लिए हैं। वहीं एश्टन एगर टूर्नामेंट में स्कॉर्चर्स के लिए सफल गेंदबाज रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं। एश्टन एगर ने बल्ले से भी सहयोग किया है। उन्होंने 30 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 44 रन बनाए हैं।

मेलबर्न स्टार्स की टीम में ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज है। टूर्नामेंट में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा हिल्टन कार्टराईट और जो बर्न्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में नाथन-कूल्टर-नाइल और ब्राउडी क्राउच ने बेहतरीन गेंदबाजी की है।

मैच जानकारी-

मैच – पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, मैच नंबर-27

स्थान – डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न

समय – दोपहर 01:45 बजे (IST)

प्रसारम- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

पर्थ स्कॉर्चर्स- जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कुर्टिस पैटर्सन, मिचल मार्श, कॉलिन मुनरो, एश्टन टर्नर (कप्तान), लॉरी इवांस, एश्टन एगर, एंड्रयू टॉय, मैथ्यू केली, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लांस मॉरिस

मेलबर्न स्टार्स- मार्कस स्टोइनिस, जो क्लार्क (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), जो बर्न्स, आंद्रे रसेल, हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम जम्पा, कैस अहमद, ब्रॉडी काउच

Sydney Sixers (Source: Twitter)

BBL 2021-22 : सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया, तो हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 85 रनों से रौंदा

Virat Kohli

SA vs IND : विराट कोहली ने एक बार फिर गलती दोहराई, विकेट गंवाने के बाद व्यक्त की निराशा