in

BBL 2021-22 : मैच-34 प्रिव्यू, ब्रिस्बेन हीट के सामने सिडनी सिक्सर्स की चुनौती, मुकाबला कल

मोइसेस हेनरिक्स की अगुवाई वाली सिक्सर्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

Brisbane Heat.
Brisbane Heat.

बिग बैश लीग 2021-22 में मंगलवार 4 जनवरी को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में ब्रिस्बेन हीट का मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से होगा। मोइसेस हेनरिक्स की अगुवाई वाली सिक्सर्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और उसके आठ मैचों में 23 अंक है।

शनिवार 1 जनवरी को सिक्सर्स का पिछला मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को आपस में अंक बांटने पड़े। वहीं दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट आठ मैचों में 14 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। हालांकि होबार्ट हरिकेन्स पर 14 रन की जीत से ब्रिस्बेन की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी।

सिडनी सिक्सर्स के लिए सीन एबॉट मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6 मैचों में 7.70 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। बीबीएल के मौजूदा संस्करण में जोश फिलिप शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 मैचों में 49.16 के औसत और 149.74 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

ब्रिस्बेन हीट के लिए बेन डकेट शानदार लय में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 27.25 की औसत और 138.85 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाये हैं। जेम्स बाजली ने भी होबार्ट के खिलाफ 27 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। वहीं गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट टूर्नामेंट में लय में हैं और 6 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।

मैच जानकारी-

मैच – ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स, मैच नंबर-34

स्थान – कैरारा ओवल, क्वींसलैंड

समय – दोपहर 01:45 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

ब्रिस्बेन हीट- क्रिस लिन, जिमी पीयरसन (कप्तान व विकेटकीपर), बेन डकेट, सैम हेजलेट, मैक्स ब्रायंट, जेवियर बार्टलेट, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुहनेमन, मुजीब उर रहमान और जैक वाइल्डरमुथ

सिडनी सिक्सर्स- जोश फिलिप (कप्तान), जेम्स विंस, डेनियल ह्यूज, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिश्चियन, सीन एबॉट, हेडन केर, शादाब खान, बेन द्वारशुइस और लॉयड पोप

IND vs SA (Photo Source: Twitter)

IND vs SA 2nd Test : पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय पारी 202 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/1

Australia vs England.

Ashes 2021-22 : सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन