Advertisment

BBL 2021-22 : मैच-7 प्रिव्यू, शुक्रवार को सिडनी थंडर से भिड़ेगा मेलबर्न स्टार्स

बिग बैश लीग 2021-22 के 7वें मैच में शुक्रवार 10 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स का सामना सिडनी थंडर से होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sydney Thunder.

Sydney Thunder.

बिग बैश लीग 2021-22 के 7वें मैच में शुक्रवार 10 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स का सामना सिडनी थंडर से होगा। सिडनी थंडर ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की, तो वहीं मेलबर्न स्टार्स को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अब देखना होगा कि शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है।

Advertisment

टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की खराब शुरुआत हुई, जिसमें उन्हें गत चैंपियन सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 152 रनों से शर्मनाक हार मिली। इसलिए ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली मेलबर्न स्टार्स को टूर्नामेंट में काफी मेहनत करना होगा। वहीं दूसरी तरफ सिडनी थंडर ने अपने पहले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 7 विकेट हराया।

मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें मेलबर्न स्टार्स ने 8 बार जीत हासिल की है। वहीं सिडनी थंडर को 7 में जीत मिली है। पिछले पांच मुकाबले की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पांच में से 4 बार सिडनी थंडर को हराया है।

मेलबर्न स्टार्स में आंद्रे रसेल के जुड़ने से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी मजूबती मिलेगी। बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी निक लार्किन और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल पर होगी, तो वहीं गेंदबाजी में एडम्प जम्पा और तेज गेंदबाजों को दमखम दिखाना होगा।

Advertisment

इसके अलावा सिडनी थंडर्स की टीम बल्लेबाजी में एलेक्स हेल्स और सैम बिलिंग्स पर निर्भर होगी। दोनों बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और इसलिए टीम के लिए तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर होगी। वहीं गेंदबाजी की कमान नाथन मैकएंड्रु और तनवीर सांघा संभालेंगे।

मैच जानकारी-

मैच - मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर, मैच नंबर 7

Advertisment

स्थान - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

समय - 01:45 दोपहर (IST), 08:15 सुबह ( GMT)

प्रसारण - सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

मेलबर्न स्टार्स प्लेइंग इलेवन -

जो क्लार्क, पीटर नेविल (विकेटकीपर), निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, आंद्रे रसेल, सैम रेनबर्ड, सैमुअल इलियट,ब्रूडी काउच, एडम जम्पा, सैयद फरीदौन।

सिडनी थंडर प्लेइंग इलेवन-

एलेक्स हेल्स, सैम व्हाइटमैन, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), एलेक्स रॉस, डेनियल सैम्स, बेन कटिंग, क्रिस ग्रीन (कप्तान), नाथन मैकएंड्रु, गुरिंदर संधू, तनवीर सांघा।

Cricket News General News Big Bash League Melbourne Stars Sydney Thunder T20-2021