in

BBL 2021-22 : मैच-42 प्रिव्यू, रविवार को सिडनी सिक्सर्स के सामने होगी पर्थ स्कार्चर्स की चुनौती

टूर्नामेंट में जब ये टीमें पिछली बार भिड़ी थी, तो स्कार्चर्स ने सिक्सर्स को 10 रनों से हराया था।

Josh Philippe.
Josh Philippe.

बिग बैश लीग 2021-22 में रविवार 9 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कार्चर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में जब ये टीमें पिछली बार भिड़ी थी, तो स्कार्चर्स ने सिक्सर्स को 10 रनों से हराया था।  टूर्नामेंट में शुरुआत से दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ज्यादा मैच नहीं हारे हैं।

सिक्सर्स ने खेले गए अपने 10 मैचों में 6 में जीत हासिल की है और वह अंकतालिक में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर पर्थ स्कार्चर्स 10 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबला हारा है। वह 8 जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर बना हुआ है। दोनों टीमें लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और उनका लक्ष्य शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचना होगा।

सिक्सर्स के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक मोइसेस हेनरिक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 8 मैचों में 43.66 के औसत और 143.16 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। डेन क्रिश्चियन ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ पिछले मैच में 61 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 138 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं।

वहीं स्कॉर्चर्स के लिए कॉलिन मुनरो का टूर्नामेंट शानदार रहा। उन्होंने 10 मैचों में 50.42 के औसत से 353 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 114 हैं। इसके अलावा पर्थ के लिए एंड्रयू टॉय नियमित विकेट लेते रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, जिसमें 17 रन पर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। साथ ही उन्होंने बल्ले से 53 रन भी बनाए हैं।

मैच जानकारी-

सिडनी सिक्सर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, मैच नंबर-42

स्थान- इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉफ़्स हार्बर

समय- दोपहर 1:45 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सिडनी सिक्सर्स- जोश फिलिप (विकेटकीपर), डेनियल ह्यूज, जैक एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डेन क्रिश्चियन, जॉर्डन सिल्क, शादाब खान, सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, हेडन केर और जैक्सन बर्ड।

पर्थ स्कॉर्चर्स- कर्टिस पैटर्सन, कैमरन बैनक्रॉफ्ट (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, एश्टन टर्नर (कप्तान), लॉरी इवांस, एरोन हार्डी, एश्टन एगर, एंड्रयू टॉय, मैथ्यू केली, टायमल मिल्स और लांस मॉरिस।

Brisbane Heat and Hobart Hurricanes (Phot credit: Twitter)

BBL 2021-22 : डेनियल सैम्स ने थंडर को दिलाई जीत, होबार्ट हरिकेन्स ने ब्रिस्बेन को 8 विकेट से हराया

Sri Lanka team

अचानक संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों से परेशान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बनाए तीन कड़े नियम, तुरंत होंगे लागू