in

BBL 2021-22: टीम कैंप में कोविड-19 मामला आने के कारण पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच स्थगित

यह मैच अब बाद में पुनर्निर्धारित समय पर खेला जाएगा।

Melbourne Stars.
Melbourne Stars.

क्रिकेट जगत में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बिग बैश लीग में आज मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कार्चर्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया है। दरअसल मेलबर्न स्टार्स के कैंप में एक कोचिंग स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाये गए, जिसके इसके बाद इस मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया। यह मैच अब बाद में पुनर्निर्धारित समय पर खेला जाएगा।

कोविड-19 पॉजिटिव आये कोचिंग स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। इस बीच सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है। वहीं इस मैच के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को मेलबर्न स्टार्स की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

जानिए क्या कहा बीबीएल महाप्रबंधक ने

बिग बैश लीग के महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा कि आयोजकों के पास मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। डॉब्सन ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘खेदजनक, आज रात के मैच को स्थगित करने का निर्णय ही एकमात्र विकल्प उपलब्ध था, जो कि स्टार्स कैंप के भीतर कोविड-19 एक्सपोजर को देखते हुए हमारे पास था। हमारे प्रतिभागियों को सुरक्षित रखने और टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने के लिए लीग में कई बायो सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं।’

पर्थ स्कार्चर्स का टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन

टूर्नामेंट में पर्थ स्कार्चर्स के प्रदर्शन की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम बिग बैश लीग 2021-22 में 6 मैच जीतकर अजेय रही थी। हालांकि उसे उसके 7वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पर्थ स्कार्चर्स ने टूर्नामेंट में खेले गए 7 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।

अपने पिछले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को सिडनी थंडर ने 34 रनों से हराया था। दूसरी ओर मेलबर्न स्टार्स तालिका में छठे नंबर पर है। उसने अपने 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है। अपने पिछले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने ब्रिस्बेन हीट की टीम को 20 रनों से हराया था।

Naveen Kumar during his record raid night against Bengal Warriors (Photo Source: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग 2021: नवीन एक्सप्रेस ने दबंग दिल्ली को जीत दिलाई, यूपी योद्धा-गुजरात जायंट्स का मुकाबला बराबरी पर खत्म

Ross Taylor

न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया