in

BBL 2022-23: हाई स्कोरिंग मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 20 रनों से दी मात

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

Adelaide Strikers vs Melbourne Renegades ((Photo Source: Twitter)
Adelaide Strikers vs Melbourne Renegades ((Photo Source: Twitter)

बिग बैश लीग 2022-23 के 36वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 20 रनों से मात दी। क्रिस लिन के अर्धशतक और शॉर्ट, एडम हॉस जैसे बल्लेबाजों की उपयोगी पारी की मदद से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। इसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी।

स्ट्राइकर्स ने बनाया विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शॉर्ट और रयान गिब्सन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। लेकिन एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

शार्ट ने 38 रन बनाए, तो गिब्सन ने 24 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रिस लिन ने मोर्चा संभाला और एडिलेड को बड़े स्कोर की ओर ले गए। वह अंत तक नाबाद रहे और 37 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। वहीं एडम हॉस ने 33 और ग्रैंड होम ने 32 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य से दूर रह गई मेलबर्न रेनेगेड्स

इसके जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन तीसरे ओवर में ही मार्कस हैरिस (8) के रूप में उसे पहला झटका लगा। मार्टिन गुप्टिल भी 14 रन ही बना सके। सैम हार्पर ने जरूर टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

हार्पर ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। एडिलेड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मेलबर्न 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। मैथ्यू ने नाबाद 33 और विल सदरलैंड ने 31 रनों का योगदान दिया। जबकि जोनाथन वेल्स ने 26 रन बनाए। एडिलेड के लिए वेस एगर, मैथ्यू शॉर्ट और बेने मैनेंटी ने 2-2 विकेट हासिल किए।

BGMI UNBAN BGMI return date

खुशखबरी! प्ले स्टोर पर BGMI 2.0 के नाम से वापस आएगा गेम, लीक हुई टेस्टिंग की तस्वीरें…

IND vs SL: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, विशाल लक्ष्य के सामने शनाका ने शतक लगाकर बचाई इज्जत