Advertisment

BBL 2022-23 Challenger : माइकल नेसर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने ब्रिस्बेन हीट को दिलाई जीत, अब फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स होगी भिंड़त

बिग बैश लीग 2022-23 के चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
BBL 2022-23 (Image Credit : Twitter)

BBL 2022-23 (Image Credit : Twitter)

बिग बैश लीग 2022-23 के चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्सर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन बनाए। इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट एक समय लड़खड़ाती हुई नजर आई, लेकिन माइकल नेसर की शानदार पारी ने उन्हें जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। माइकल नेसर ने नाबाद 48 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment

ब्रिस्बेन के गेंदबाजों ने सिडनी को 116 पर रोका

बिग बैश लीग 2022-23 के चैलेंजर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान मोइसेस हेनरिक्स का ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ। 43 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज कर्टिस पैटरसन (19) और फिलिप्स (16) पवेलियन लौट गए।

सिडनी सिक्सर्स के विकेटों का गिरना जारी रहा और टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई। सिक्सर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाने कामयाब रही। टीम के लिए डेनियल ह्यजेस ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।

ब्रिस्बेन हीट की ओर से मै मैथ्यू कुह्नमैन और स्पेंसर जॉनसन ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं माइकल नेसर को 2 विकेट मिले, जबकि नाथन मैकस्वीनी ने 1 विकेट लिया।

Advertisment

माइकल नेसर ने गेंद के अलावा बल्ले से दिखाया दम

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट को सैम हैजलेट और जोस ब्राउन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 3.3 ओवर में 31 रनों की साझेदारी बनाई। 13 के निजी स्कोर पर सैम रन आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो 10.1वें ओवर तक चला।

इस वक्त तक ब्रिस्बेन ने महज 56 के स्कोर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद मैक्स ब्रायंट और माइकल नेसर के बीच 30 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिससे ब्रिस्बेन ने मैच में वापसी की। ब्रायंट 15वें ओवर में 11 रन बनाकर आउट हुए तो मैच एक बार फिर रोमांचक हो गया।

हालांकि, माइकल नेसर ने 16वें ओवर में पहली चार गेंदों में लगातार चार चौके लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया। वह अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। वहीं बाजले 2 रन पर नाबाद लौटे।

बता दें कि फाइनल मुकाबला शनिवार 4 फरवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा।

Cricket News General News Big Bash League Sydney Sixers Brisbane Heat