बिग बैश लीग 2022-23 में 14वां मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। जहां लो स्कोरिंग मुकाबले में होबार्ट ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट की टीम ने 18 ओवर में 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में रेनेगेड्स की टीम 114 रन पर सिमट गई।
होबार्ट 122 रनों पर हुई ऑलआउट
मैच में होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नाथन एलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनके इस फैसले को सलामी बल्लेबाज कामयाब नहीं बना सके। तीसरे ओवर में 21 रन के कुल स्कोर पर शॉर्ट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सेलेब जेवेल (8) भी सस्ते में आउट हो गए।
जेम्स नीशम ने टीम के लिए सर्वाधिक 28 रन बनाए। जबकि नाथन एलिस ने 21 रनों का योगदान दिया। लेकिन उनके अलावा कोई कोई और बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। मेलबर्न के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए होबार्ट की पूरी टीम को 18 ओवर में 122 रन पर ही समेट दिया।
अकील हुसैन और डेविड मूडी ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए। वहीं मुजीब और रोजर्स को 1-1 विकेट मिला।
रेनेगेड्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
अच्छी गेंदबाजी के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स को बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन 11 के कुल स्कोर पर टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। निक मैडिनसन (0), सैम हार्पर (6) और जेक फ्रेजर (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद एरोन फिंच भी 13 रन ही बना सके।
जोनाथन वेल्स ने मध्यक्रम में पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन 26 रन बनाने के बाद वे भी आउट हो गए। अंत में विल सदरलैंड ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, जिसकी वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
होबार्ट के लिए रिले मेरेडिथ और शादाब खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जोएल पेरिस और पैट्रिक डोले ने 2-2 विकेट हासिल किए।