बिग बैश लीग 2022-23 में आज तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया, जहां रेनेगेड्न ने 22 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने निक मैडिनसन के 87 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में ब्रिस्बेन की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।
लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही ब्रिस्बेन
मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा दिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अकील होसेन ने पहले और तीसरे ओवर में क्रमश: मैक्स ब्रायंट (0) और जोश ब्राउन (7) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सैम बिलिंग्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि, कॉलिन मुनरो और जिमी पीयर्सन ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। मुनरो ज्यादा देर तक जिमी का साथ नहीं दे सके और 30 के निजी स्कोर पर वह रन आउट हो गए। बढ़ते रन रेट के दबाव के बीच जिमी पीयर्सन भी आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाए।
अंत में ह्वाइटली और जेम्स बाजले ने काफी प्रयास किए, लेकिन टीम की जीत नहीं दिला सके। जेम्स पारी की आखिरी गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ह्वाइटली 28 रन बनाकर रहे।
निक मैडिनसन ने बनाए 87 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए निक मैडिनसन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने ब्रिस्बेन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 49 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए।
रेनेगेड्स की ओर से अकील होसेन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं टॉम रोजर्स और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला।