Advertisment

BBL 2022-23: मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 4 विकेट से रौंदा, आंद्रे रसेल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

बिग बैश लीग 2022-23 के 10वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
BBL 2022-23: मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 4 विकेट से रौंदा, आंद्रे रसेल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

बिग बैश लीग 2022-23 का 10वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया, जहां रेनेगेड्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 गेंद और 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। आंद्रे रसेल ब्रिस्बेन के गेंदबाजों पर जमकर बरसे और 42 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। इससे पहले ब्रिस्बेन ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

Advertisment

रेनेगेड्स के गेंदबाजों ने ब्रिस्बेन को रोका

ब्रिस्बेन हीट के कप्तान जिमी पीयरसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट (5) और कॉलिन मुनरो (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैट रैनशॉ और सैम बिलिंग्स ने पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को टॉम रोजर्स ने 11वें ओवर में रैनशॉ को आउट करके तोड़ा। मैट रैनशा ने आउट होने से पहले 29 रन बनाए, जबकि बिलिंग्स की पारी भी 25 रनों पर समाप्त हुई। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान जिमी पीयरसन डटे रहे।

Advertisment

उन्होंने 30 गेंदों में 6 चौके की मदद से 45 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। रेनेगेड्स की ओर से टॉम रोजर्स ने 4 विकेट चटकाए, जबकि अकील होसेन को 3 विकेट मिले। वहीं मुजीब ने 1 विकेट लिया।

आंद्रे रसेल ने खेली मैच विनिंग पारी

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए मुश्किलें तब ज्यादा बढ़ गईं, जब उसने 9 रन के कुल स्कोर पर शीर्ष क्रम के अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। लेकिन एरोन फिंच और आंद्रे रसेल की जबरदस्त पारियों ने मैच का रुख बदल दिया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में स्टेकेटी ने आंद्रे रसेल को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया। हालांकि अकील होसेन ने ब्रिस्बेन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 19 गेंदों में तेजतर्रार 30 रन बनाए। फिंच अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। ब्रिस्बेन के लिए माइकल नीसर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। वहीं मार्क स्टेकेटी को 2 विकेट मिले।

Cricket News General News T20-2022 Big Bash League Melbourne Renegades Brisbane Heat