बिग बैश लीग 2022-23 में आज दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया, जहां सिक्सर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुआ, जहां स्कॉर्चर्स ने 3 विकेट से स्ट्राइकर्स को मात दी।
पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। पर्थ के गेंदबाजों ने स्ट्राइकर्स को शुरुआती झटके दिए, जिससे टीम पर दबाव बना रहा। हालांकि, क्रिस लिन ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाजी 20 रन का आंकड़ा छू नहीं सका। पर्थ के लिए एंड्रयू टाय ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को शुरुआती झटके लगे। हालांकि कप्तान एश्टन टर्नर के नाबाद 48 रनों की पारी ने टीम के लिए जीत सुनिश्चित की। पर्थ ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टर्नर के अलावा एरोन हार्डी ने 22, जोश इंगलिश ने 19 और झए रिचर्डसन ने 18 रनों का योगदान दिया।
सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। मध्य क्रम के बल्लेबाज वेबस्टर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 51 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं जो क्लार्क ने 27 और कार्टराइट ने 20 रनों का योगदान दिया।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही जोश फिलिप 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। कप्तान हेनरिक्स ने 32 गेंदों में 52 रन बनाए।
सिक्सर्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान के अलावा जेम्स विंस ने 33 रन और जॉर्डन सिल्क ने नाबाद 30 रन बनाए।