BBL 2022-23: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जीता पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स को 38 रनों से हराया

स्कॉर्चर्स द्वारा मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 117 रन ही बना सकी।

author-image
Justin Joseph
New Update
BBL 2022-23: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जीता पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स को 38 रनों से हराया

बिग बैश लीग 2022-23 के छठे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 38 रनों से हरा दिया। स्कॉर्चर्स द्वारा मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 117 रन ही बना सकी। स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों ने शानदार काम किया, विशेष रूप से झए रिचर्डसन ने। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Advertisment

एरोन हार्डी ने बनाए 55 रन

इससे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया। स्कॉर्चर्स ने 49 रन पर अपने शीर्ष के 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, एरोन हार्डी ने तेजी से रन बटोरे।

उन्होंने एश्टन एगर के साथ छठे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। इस बीच उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। वहीं एगर ने 24 रन बनाए। अंत में मैथ्यू केली ने 13 रनों का योगदान दिया।

इस तरह पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। सिक्सर्स की ओर से जैक्सन बर्ड ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए।

Advertisment

117 रन पर सिमटी सिक्सर्स की टीम

जवाब में सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 31 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, हेडेन केर और जॉर्डन सिल्क ने 6वें विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन दोनों बल्लेबाज क्रमश: 17वें और 18वें ओवर में आउट हो गए।

जॉर्डन सिल्क ने 41 रन बनाए, जबकि हेडेन केर ने 42 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पूरी टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 117 रन ही बना सकी। स्कॉर्चर्स की ओर से झए रिचर्डसन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

वहीं जेसन बेहरेनड्रॉफ और एंड्रयू टाय ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मैथ्यू केली और एश्टन एगर को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment
T20-2022 General News Cricket News Australia Big Bash League Perth Scorchers Sydney Sixers