Advertisment

BBL 2022-23: बारिश ने बिगाड़ा सिडनी थंडर का खेल, ब्रिस्बेन हीट ने DLS नियम से 8 रन से दर्ज की जीत

BBL 12 में आज ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जहां ब्रिस्बेन ने DLS मेथड से थंडर को 8 रन से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
BBL 2022-23: बारिश ने बिगाड़ा सिडनी थंडर का खेल, ब्रिस्बेन हीट ने DLS नियम से 8 रन से दर्ज की जीत

बिग बैश लीग 2022-23 में आज ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जहां ब्रिस्बेन ने डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से थंडर को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान के शानदार अर्धशतक की मदद से ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में सिडनी थंडर ने 6.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 52 रन बनाए, तभी बारिश शुरू हुई और फिर खेल नहीं हो सका।

Advertisment

मुकाबले में सिडनी थंडर ने टॉस जीता और ब्रिस्बेन हीट को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ब्रिस्बेन की टीम को 25 के स्कोर पर जोश ब्राउन के रूप में पहला झटका लगा। वह 3 रन बनाकर चौथे ओवर में क्रिस ग्रीन का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद कप्तान उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए।

ख्वाजा ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन एक बार सेट होने के बाद जमकर रन बटोरे। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि शतक से चूक गए और 94 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं लाबुशाने ने 48 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।

जबकि मैट रेनशॉ ने 8 गेंदों में तेजी से 24 रन बनाए। इस तरह ब्रिस्बेन हीट ने 203 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। थंडर के लिए क्रिस ग्रीन ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।

Advertisment

बारिश ने बिगाड़ा थंडर का खेल

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। मैथ्यू गिलक्स 3 रन बनाकर बाजले का शिकार बने। इसके बाद पारी के सातवें ओवर में बारिश शुरू हो गई और काफी इंतजार के बावजूद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका।

इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से ब्रिस्बेन हीट को विजयी घोषित कर दिया गया। डेविन वार्नर ने थंडर के लिए कुछ अच्छे शॉट खेले और 20 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। वहीं जेसन सांघा भी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Cricket News General News Big Bash League David Warner Sydney Thunder Brisbane Heat